शिक्षाविद स्व केदार प्रसाद राय की मनाई गई पुण्यतिथि
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के ब्राइट पब्लिक स्कूल अमनौर के प्रांगन में मंगलवार शिक्षाविद स्व केदार प्रसाद यादव की 6ठी पुण्य तिथि मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने किया,इस दौरान सर्ब प्रथम आये अतिथियो ने श्री यादव के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि शिक्षाविद केदार बाबू शिक्षा व विज्ञान के प्रेमी थे,जिससे वे कई कलाओं में निपुण थे।सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच हो चाहे वर्ग कक्ष हो या कोई सभा हो इनका जलवा दिखाई पड़ता था।पूर्व प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने कहा वे शिक्षा के सरिता थे और नाविक भी थे।बिद्यालय के छात्र छात्रछात्राओं ने अपने गुरु जी के याद में गीत प्रस्तुत कर बन्दन किया।इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद बिकर्मा मांझी,शिक्षक मिथलेश गुप्ता, आचार्य सर्ब बिजय,शिक्षक पप्पू सिंह,ओसियर चौधरी,पूर्व मुखिया बीरेन्द्र सिंह,मिथलेश गुप्ता,नवीन पूरी,अनीश कुमार,रोहित कुमार,राहुल कुमार,राम जी सिंह,राकेश सिंह,उदय सिंह,ने सम्बोधित किया।मंच संचालन रमन सिंह ने किया।
यह भी पढ़े
ग़ज़लकार शैलेन्द्र पांडेय शैल जी के दूसरे ग़ज़ल संग्रह “लफ़्ज़ लफ़्ज़ पैरहन ” का हुआ लोकार्पण।
शादीशुदा महिला का MMS बना रिश्तेदारों ने किया गैंगरेप, दो साल पहले हुई थी शादी
नाबालिग से 400 लोगों ने किया रेप, गर्भवती पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी दास्तां
पौधा लगाकर मधुमेह दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक