कोरोना से बचाव के लिए चलाया गया हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान

कोरोना से बचाव के लिए चलाया गया हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डोर टू डोर टीकाकरण अभियान से मिलेगी शत प्रतिशत सफ़लता:
“ऑन द स्पॉट” किया जाएगा वंचित लाभार्थियों का टीकाकरण: जिलाधिकारी
एक भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित नहीं हो इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी: सिविल सर्जन
डोर टू डोर भ्रमण करने वाले टीम द्वारा टीकाकरण के बाद देना होगा शपथ पत्र: डीआईओ

श्रीनारद मीडिया‚ पूर्णिया (बिहार)


जिला में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण के लिए 16 से 27 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का नाम ‘हर घर दस्तक’ अभियान रखा गया है। मंगलवार को इस अभियान की शुरुआत की गई है। टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर सभी कर्मियों को डोर टू डोर भ्रमण कर टीकाकरण सुनिश्चित कर शत प्रतिशत सफ़लता करना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में घर-घर जा कर छूटे हुए लाभार्थियों का टीकाकरण कराना प्राथमिकताओं में शामिल कर इस लक्ष्य को पूरा करना है।

-“ऑन द स्पॉट” किया जाएगा वंचित लाभार्थियों का टीकाकरण: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर भ्रमण कर सभी तरह के लाभार्थियों से बातचीत करने के बाद उसे पहला या दूसरा डोज़ देना है। ताकि संक्रमण से मुक्ति मिल सके। इसी के तहत आज से घर-घर दस्तक अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आगामी 27 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घरों तक पहुंच कर प्रथम एवं दूसरे डोज की जानकारी लेंगे और टीकाकरण से वंचित लोगों को “ऑन द स्पोर्ट” टीकाकरण करेंगे। साथ ही टीकाकरण से वंचित लोगों की राय भी लेंगे कि आखिर उन लोगों द्वारा अभी तक टीकाकरण क्यों नहीं कराया गया था।

-एक भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित नही हो इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। पल्स पोलियो अभियान की तरह टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। ताकि इस अभियान से कोई भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित नही हो। कर्मियों द्वरा घर-घर जाकर लोगों के टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ एक मेगा टीकाकरण अभियान में हर घर दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर पात्र लोगों को कोविड-19 की पहली एवं दूसरी वैक्सीन लगाएंगे। स्थानीय जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि समय पर कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ही आप स्वस्थ व सुरक्षित रह सकते है। उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए डोर टू डोर अभियान काफी सफल साबित होगा।क्योंकि अब इस अभियान से कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रह सकता हैं। फिलहाल यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों एवं सुदूरवर्ती इलाकों में चलाया जा रहा है।

-डोर टू डोर भ्रमण करने वाले टीम द्वारा टीकाकरण के बाद देना होगा शपथ पत्र: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया हर घर दस्तक अभियान की समाप्ति के बाद टीकाकरण में लगी हुई सभी टीम द्वारा अपने-अपने वरीय अधिकारियों को एक प्रमाण पत्र देना होगा। जिसमें यह स्पष्ट होना चाहिए कि मेरे कार्य क्षेत्र में अब एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नही है। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके जानकारी के अनुसार उनके कार्यक्षेत्र में अब कोई भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित नहीं है।हालांकि इसके पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे कराया गया था। जिसमें वंचित लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है, जो शेष बच गए हैं। उन्हें हर घर दस्तक अभियान के दौरान पूर्ण कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े

संस्कृति संसद का हुआ आयोजन, देश दुनिया के बौद्धिक हुए सम्मिलित.

सड़क दुर्घटना में एक 22 वर्षीय युवक हुआ घायल,पटना रेफर

शिक्षाविद स्व केदार प्रसाद राय की मनाई गई पुण्यतिथि 

मशरक की खबरें ः  नशा मुक्ति को ले विद्यालयों में निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!