जलालपुर प्रखंड से पंचायत चुनाव परिणाम घोषित,लोगों नये चेहरे पर विश्वास जताया
# प्राप्त रुझान के मुताबिक भाग एक जीप सदस्य अभय तारकेश्वर राम एक एवं मुखिया अमित सिंह ने अपनी सीट बरकरार रखा
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड में हुए सातवें चरण के मतदान का मतगणना का कार्य अभी चल रहा है प्राप्त रुझानों के मुताबिक जिला परिषद भाग 1 से निवर्तमान जिला परिषद रहे अभय तारकेश्वर राम अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पहलाद राम उर्फ मकई राम को 800 मतों से पराजित किया। जबकि भाग-2 से किरण देवी चुनाव जीत गई है । भटकेशरी पंचायत से मुखिया पुष्पा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद सिंह को लगभग 500 मतों से पराजित की जबकि निवर्तमान मुखिया तीसरे नंबर पर रहे है।भटकेशरी से सरपंच शत्रुघ्न प्रसाद ने निवर्तमान सरपंच रामचंद्र तिवारी को पराजित किया। वही बीडीसी मुन्ना कुमार शर्मा ने निवर्तमान बीडीसी मुकेश पंडित को पराजित किया। कुमना पंचायत से मुखिया डब्लू सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंजू देवी को 80 मतों से पराजित किया । वही निवर्तमान मुखिया फणीन्द्र सिंह तीसरे नंबर पर रहे है। नवादा पंचायत से मुखिया विशुनी राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व तीन बार से लगातार रहे निवर्तमान मुखिया अशोक कुमार सिंह को लगभग ग्यारह सौ मतों से पराजित किया। समहौता पंचायत से मुखिया सीमा देवी विजई हुई। जबकी बीडीसी संजय यादव ने अपनी सीट बरकरार रखी। अशोकनगर चौखड़ा पंचायत से निवर्तमान मुखिया अमित सिंह ने अपनी सीट बरकरार रखी। देवरिया पंचायत से मुखिया राजू साह व बीडीसी संध्या देवी एव सरपंच उमर अंसारी विजई हुए । सवरी मुखिया मनोरमा देवी विजय हुई ।अनवल पंचायत से मुखिया शालिनी देवी व निवर्तमान बीडीसी प्रमिला देवी एवं सरपंच रेखा देवी ने विजयी घोषित हुए हैं।
सारण जिला के जलालपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में नवनिर्वाचित उम्मीदवार का आज परिणाम घोषित हुआ आपको बता दें कि वही कुम्ना पंचायत से डब्लू सिंह ने 65 वोटों से अपना जीत हासिल किए तो वही देवरिया पंचायत से राजू शाह ने जीत हासिल किया देवरिया पंचायत से बीडीसी संध्या देवी ने जीत हासिल की। देवरिया पंचायत से सरपंच पद हेतु उमर अंसारी ने जीत हासिल किया।
???????अनवल पंचायत से शालिनी देवी ने जीत हासिल की। अनवल पंचायत में पुनः निवर्तमान बीडीसी परमिला देवी और सरपंच पद पर रेखा देवी ने अपना जीत हासिल की।
????????
भट्टकेसरी पंचायत से पुष्पा देवी ने 471वोट से जीत हासिल की उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास को टूटने नही दूंगी और पंचायत का विकास करूंगी। नवादा पंचायत से विष्णु राय तो सम्होता पंचायत से सुभाष सिंह तो वहीं सवरी पंचायत से मनोरमा देवी ने अपना जीत हासिल की। बीडीसी पद पर सोहिला देवी जीती। तो वहीं दूसरी ओर परिर्वतन के दौर में एक बार पुनः जनता ने अशोकनगर पंचायत से निवर्तमान मुखिया अमित सिंह को जीत दिलाई।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें ः पदयात्रा कर समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचकर भाजापा के झूठ का पर्दाफाश करेगी
580 साल बाद लगेगा 19 नवंबर 2021 को चंद्र ग्रहण.