बाराबंकी की खबरें ः पदयात्रा कर समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचकर भाजापा के झूठ का पर्दाफाश करेगी
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)
बाराबंकी 17 नवम्बर 2021 को भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ पदयात्रा 268 बाराबंकी सदर विधानसभा के ग्राम दारापुर दाऊद पुर कमरपुर बुधेडी मौथरी बाजार मे पदयात्रा कर समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचकर भाजापा के झूठ का पर्दाफाश करेगी। यह यात्रा आवाम को बतायेगी कि भाजपा ने अपना कोई वादा पूरा नही किय किसानो की आय दुगनी करने का वादा करके सत्ता में आयी भाजपा सरकार में किसान की आय सबसे नीचले पायदान पर चली गयी, आवारा पशुओ से आज प्रदेश का किसान परेशान है। डीजल, पेट्रोल, कीटनाशक, खाद की महंगाई ने आवाम की नीद हराम कर दी है। आज हम आपके दरवाजे पर आकर आपको यह बताने आये है कि अगर प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो हम प्रदेश के 20 लाख बेरोजगारो को सरकारी नौकरी देगे, महिलाओ को सरकारी पदो में 40 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करके उनकी नियुक्ति करेगे, गम्भीर बीमारी में 10 लाख तक खर्च सरकार उठायेगी। हम आपसे यह अनुरोध करने आये है कि आप कांग्रेस पार्टी का साथ दे हम अपनी चुनावी प्रतिज्ञा हर हाल में निभाएंगे इस यात्रा को राजेंद्र वर्मा फोटो वाला अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी बाराबंकी विधानसभा प्रभारी सचिव राम हरख रावत बंकी ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश वर्मा देवा ब्लॉक अध्यक्ष फरीद अहमद सचिव एवं बंकी ब्लॉक प्रभारी रमेश कश्यप जिला उपाध्यक्ष गौरी यादव नगर महिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला बेगमगंज वार्ड अध्यक्ष नसरीन बानो ग्रीड गंज वार्ड अध्यक्ष रिहाना अर्जुन वर्मा रवि यादव वीरेंद्र वर्मा अतुल वर्मा राजू रावत प्रसादी गौतम आदि दर्जनों लोगों के साथ पदयात्रा निकाली गई
महिलाओं की आड़ में वसूली सिपाही सस्पेंड
बाराबंकी की खबरें ः पदयात्रा कर समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचकर भाजापा के झूठ का पर्दाफाश करेगी
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)
सतरिख थाने में तैनात सिपाही अपनी महिला मित्रों के माध्यम से राह चलते युवकों को जाल में फंसाता था इसके बाद महिलाओं द्वारा सिपाही को बुला लिया जाता था और फिर शुरू होता था वसूली का खेल एक नहीं कई युवकों को फंसा कर काफी वसूली कर ली गई सितंबर में मामले की शिकायत हुई तत्कालीन एसपी ने मामले की जांच सीओ सदर को दी थी जो सदर की रिपोर्ट पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है एफ आई आर के आदेश दिए गए हैं
एफ आई आर के भी आदेश
सतरिख थाना में सिपाही धर्मेंद्र यादव की तैनाती थी कुछ समय पहले उसे पुलिस लाइन में भेज दिया गया था सिपाही धर्मेंद्र पर अपने महिला साथियों के जरिए युवाओं को जाल में फंसाने वाले ब्लैकमेल कर धन वसूलने का आरोप था सीओ सदर की जांच रिपोर्ट पर एसपी अनुराग वत्स ने आरोपी सिपाही धर्मेंद्र यादव को निलंबित कर दिया है आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करने के भी आदेश दिए गए हैं एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि योग की रिपोर्ट के आधार पर सिपाही को निलंबित किया गया है
दो महिलाओं की मदद से चलाता था पूरा रैकेट
सिपाही धर्मेंद्र यादव काफी समय तक सतरिख थाने में तैनात था विभागीय लोगों के मुताबिक धर्मेंद्र यादव क्षेत्र की दो महिलाओं के साथ मिलकर ब्लैक मेलिंग का काम करता था सिपाही की सहयोगी महिलाएं क्षेत्र के पुरुषों को अपने जाल में फंस आती थी इसी दौरान सिपाही धर्मेंद्र वहां जाता और महिलाओं के जाल में फंसे लोगों को डरा धमका कर उनसे रुपए वसूलता था
सीओ सदर कर रहे थे जांच
पीड़ित युवकों ने पूरे मामले की शिकायत मौखिक रूप से पुलिस से की थी मामला तत्कालीन कप्तान तक भी पहुंचा था मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन एसपी ने मामले की जांच सीओ सदर को थी सीओ सदर ने जांच रिपोर्ट वर्तमान एसपी को सौंपा थी ।