मीरगंज शहर बनेगा ग्रीन टाउन
हथुआ(गोपालगंज) ‘मीरगंज नगर परिषद को ग्रीन टाउन बनाने की पहल शुरू कर दी गई है। इसके लिए सबसे पहले नगर परिषद के अधिकारी, कर्मी और पार्षद पौधरोपण करेंगे। इसके बाद पूरे शहर के प्रत्येक धरों के दरवाजे पर या छत पर एक एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके बाद सार्वजनिक स्थलों पर पौधा लगाने की पहल शुरू की जाएगी। उक्त बातें मीरगंज नगर परिषद में ग्रीन टाउन बनाने की पहल पर मंथन करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजीत कुमर शर्मा ने कहा। इन्होंने पर्यावरण विद डॉ सत्य प्रकाश के साथ पौधरोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत भी किया। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी ने ग्रीन टाउन बनाने की दिशा के लिए पर्यावरण विद डॉ प्रकाश की मदद लेने की बात कहीं। गमले में पौधा लगाकर ग्रीन टाउन बनाने की पहल करते हुए पर्यावरण विद ने कहा कि आए दिन जिस गति से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, वृक्षों की कटाई की जा रही है। उससे निजात पाने का एक मात्र रास्ता पौधा लगाना और उसका संरक्षण करना ही है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी डॉ शर्मा ने पौधरोपण के लिए शहर के बुद्धिजीवियों को आगे आने की अपील किया। इस अवसर पर पर्यावरण विद ने अधिकारी को उपहार में पौधा भी दिया। इस मौके पर नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि ज्वाला कुमार, जेई साधु शरण प्रसाद, मोहन चौरसिया सहित कार्यालय कर्मी आदि थे।