भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्‍य  मनीष सिंह की पत्‍नी अनुराधा सिंह बीडीसी पद पर हुई विजयी

 

  भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्‍य  मनीष सिंह की पत्‍नी अनुराधा सिंह बीडीसी पद पर हुई विजयी

प्रखंड प्रमुख के प्रबल दावेदार बनी अनुराधा सिंह

गोरेयाकोठी प्रखंड के सतवार पंचायत के बीडीसी क्षेत्र संख्‍या 23 से हुई विजयी

श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार)

सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के सतवार पंचायत के पंचायत समिति सदस्‍य (बीडीसी)  क्षेत्र संख्‍या 23 से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य मनीष सिंह की धर्मपत्‍नी अनुराधा देवी बीडीसी पद पर विजयी हुई। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिता देवी को 227 मतों से पराजित किया।

बताते चले कि अनुराधा देवी को कुल 751 मत, अनिता देवी को 524 मत, कुमारी अनिता सिंह को  376 मत, जैतून बीबी को 293, सूरज देवी को 347 मत प्राप्‍त हुए हैं।

बताते चले कि अनुराध देवी पति मनीष सिंह कला डुमरा के रहने वाले हैं जो महम्‍मदपुर पंचायत के अंतर्गत आता है। महम्‍मदपुर पंचायत समिति सदस्‍य का पद आरक्षित रहने के कारण वे पास के पंचायत सतवार से पहली बार बीडीसी के पद पर अपनी पत्‍नी को चुनावी मैदान में उतारा था।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

इस पद पर दो भाजपा नेता के पत्‍नी आमने सामने चुनावी मैदान में थी। भाजपा मंडल अध्‍यक्ष दक्षिणी  प्रमोद तिवारी की पत्‍नी अनिता देवी व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्‍य मनीष सिंह की पत्‍नी अनुराधा देवीके बीच कांटे की टक्‍कर थी।

चुनाव जितने के बाद अनुराधा देवी व मनीष सिंह ने सतवार पंचायत की जनता को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि यह मेरी जीत नहीं सतवार पंचायत की जनता की जीत है। अभी तो आरंभ हुआ है । उन्‍होंने कहा कि अगली लड़ाई गोरेयाकोठी प्रखंड प्रमुख पद की है। सतवार की जनता का आर्शीवाद रहा तो प्रखंड प्रमुख पद भी सतवार पंचायत का ही प्रतिनिधि होगा।

बताते चले कि भाजपा नेता मनीष सिंह प्रथम कोरोना काल से ही पंचायत की जनता की सेवा में लगे हुए थे। कोरोना काल में गरीबों के ईलाज, राशन की व्‍यवस्‍था हो या उनके घर शादी विवाह हो या किसी परिवार के निधन हो हर समय उनके सहयोग के लिए खड़ा पाये जाते थे। यहीं कारण है कि मनीष सिंह दूसरे पंचायत से आकर चुनाव जीत गये।

यह भी पढ़े

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के क्रियान्वयन को लेकर विद्यालय प्रधानों को प्रशिक्षण का आयोजन

संभावित तीसरी लहर की तैयारी: सिधवलिया में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का डीएम ने किया उद्घाटन

दूसरे महिला के प्रेम में पति ने अपने पत्नी को घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज

Leave a Reply

error: Content is protected !!