अमनौर में अंग्रेजी शराब बरामद ,कारोबारी फरार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर से बसतपुर बंगला जानेवाली मुख्य सड़क पर अमनौर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस की गाड़ी को देख शराब कारोबारी शराब से भरे बैग को फेक कर भागने में सफल रहे। अमनौर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि जब हम लोग बसतपुर बंगला की तरफ से पेट्रोलिंग कर वापस अमनौर की तरफ आ रहे थे तभी शराब ले जा रहे कारोबारियों ने पुलिस की गाड़ी को देखते ही शराब से भरे दोनों बैग फेंक दिए और भागने में सफल रहे। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बैग को खोलकर देखा तो उसमें से अंग्रेजी शराब फ्रूटी बरामद हुआ। जिसके बाद दोनो बैग को थाना पर लाया गया । उन दोनों बैग में 162 पीस अंग्रेजी शराब फ्रूटी रखा गया था।
पुलिस ने शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना थाना क्षेत्र के हुसेपुर अरियारा गाछी से पुलिस ने 24 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अमनौर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को हुसेपुर गाछी में छापेमारी की गई जहां 24 लीटर देसी शराब बरामद किया गया । वही भाग रहे धंधेबाज को भी पुलिस ने धर दबोचा । गिरफ्तार धंधेबाज हुसेपुर गांव निवासी तारकेश्वर महतो बताया जाता है। जिसके बाद पुलिस ने बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में इसे आरोपित करते हुए जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
पिकअप के धक्के से सारीपट्टी मठ के बुजुर्ग साध्वी घायल, निजी अस्पताल में चल रहा है ईलाज
महारानी लक्ष्मीबाई की गाथा एक अनुपम वीरगाथा है।
पानापुर पुलिस के विरोध में कर्णकुदरिया चौराहा सड़क जाम
एडीजे के चैंबर में घुसकर थाना प्रभारी ने ताना पिस्टल, वकीलों ने बचायी जान.