पिकअप के धक्के से सारीपट्टी मठ के बुजुर्ग साध्वी घायल, निजी अस्पताल में चल रहा है ईलाज

पिकअप के धक्के से सारीपट्टी मठ के बुजुर्ग साध्वी घायल, निजी अस्पताल में चल रहा है ईलाज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाअ थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में गुरुवार को एनएच 331 सड़क को पार करते समय सारीपट्टी मठ की साध्वी पागल माता(माई राम) पिकअप के धक्के से गम्भीर रूप से घायल हो गई। उन्हें स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इसकी सूचना मिलते हीं अस्पताल में उनके अनुयायियों व शुभचिंतकों की भीड़ लग गई। सभी लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने पीछा करके धक्का मारने वाले पिकअप को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। इसकी सूचना मिलने पर एएसआई शशिभूषण कुमार ने पकड़े गए पिकअप को जब्त कर थाना लाया।

घायल माई राम क्षेत्र के प्रसिद्ध संत स्वामी रौनक दास जी की समाधि स्थल सारीपट्टी स्थित रौनक नगर मठ की पिछले पचास वर्षों से अधिक दिनों से सेवा कर रही हैं। लोग उन्हें माई राम कहकर पुकारते हैं। वे सिसवन के बखरी मठ के महंथ श्रीभगवान दास की शिष्या हैं। मौके पर विद्या उपाध्याय, ललित मोहन, अम्बिका सिंह, अंगद चौरसिया, कृष्णा सिंह, अजय सिंह व अन्य लोग थे।

यह भी पढ़े

महारानी लक्ष्मीबाई की गाथा एक अनुपम वीरगाथा है।

पानापुर पुलिस के विरोध में कर्णकुदरिया चौराहा सड़क जाम

एडीजे के चैंबर में घुसकर थाना प्रभारी ने ताना पिस्टल, वकीलों ने बचायी जान.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!