बिहार में  हुआ अनोखा उपनयन संस्कार: समाज के सभी तबके के बच्चों के साथ  लड़कियाें का हुआ उपनयन

बिहार में  हुआ अनोखा उपनयन संस्कार: समाज के सभी तबके के बच्चों के साथ  लड़कियाें का हुआ उपनयन

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के समस्तीपुर   जिले के मरिचा गांव में स्थित माता गायत्री मंदिर परिसर में एक अनोखे सामूहिक उपनयन संस्कार (Unique Upanayana Sanskar) समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समाज के सभी तबके के बच्चों सहित एक कन्या का भी उपनयन संस्कार पूरे वैदिक विधि-विधान से सम्पन्न हुआ. इस बारे में समारोह के मुख्य आयोजक एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में पत्रकारिता के सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार ने बताया कि जब उनके पुत्र कनिष्क के उपनयन संस्कार की बात हुई तो उन्होंने उसी समय यह तय किया था कि वह एक ऐसे सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन करेंगे जिसमें हिन्दू समाज के सभी वर्ग के बच्चे सहित कन्यायों का भी उपनयन संस्कार सम्पन्न हो पाये. उनके अनुसार एक ही यज्ञ वेदी पर बैठे सवर्ण, पिछ्ड़े एवं दलित समुदाय के बच्चों सहित एक कन्या को भी यज्ञोपवीत संस्कार कराते हुए देखना, एक बहुत ही सुखद अनुभव था.

इस समारोह में उपनयन संस्कार करवाने वाली कन्या अनिष्का ठाकुर के बैंक अधिकारी पिता असीम कुमार अपनी पुत्री के उपनयन संस्कार पर खूब प्रसन्न दिखे. उन्होंने बताया कि उपनयन संस्कार हर बच्चे का होना चाहिए, इसमें लड़के एवं लड़कियों के बीच अंतर करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

असीम कुमार के अनुसार डॉ. अमित कुमार की तरफ से जब अनिष्का के उपनयन संस्कार का प्रस्ताव आया तो उन्हें शुरुआत में थोड़ी हिचक हुई, लेकिन वे डॉ. अमित के इस विचार से पूर्णतःसहमत थे कि जनेऊ हमारे शरीर पर एक रिमाइंडर के तौर पर रहता है जो हमेशा अच्छे संस्कारों के बारे में हमें याद दिलाता रहता है, और अच्छे संस्कारों पर सभी बच्चों का अधिकार है चाहे वह बेटा हो या बेटी या फिर समाज के किसी भी वर्ग से आता हो.

इस समारोह का उत्साहपूर्ण आयोजन जागृति पब्लिक स्कूल परिसर स्थित माता गायत्री मंदिर में किया गया, जहां क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. अवध किशोर ठाकुर एवं प्रो. अनंत नारायण दास ने सभी छह बच्चों (कनिष्क, अनिष्का, राघव, रौनक, शिवम एवं नैतिक) को यज्ञोपवीत धारण करवाया. इस अवसर पर उपनयन करवाने वाले बच्चे-बच्चियों के परिजनों के अतिरिक्त स्थानीय लोग भी अच्छी संख्या में उपस्थित रहे. सभी ने सादगीपूर्ण लेकिन सुंदर आयोजन के लिए अशोक कुमार, अरुण कुमार एवं असित कुमार को धन्यवाद दिया और समाज में ऐसे सकारात्मक आयोजन आगे भी होते रहने की आशा व्यक्त की.

 

यह भी पढ़े

नए चेहरे जीत कर आने से भगवानपुर के निवर्तमान ओ में बढ़ी बेचैनी

अमनौर में अंग्रेजी शराब बरामद ,कारोबारी फरार 

पिकअप के धक्के से सारीपट्टी मठ के बुजुर्ग साध्वी घायल, निजी अस्पताल में चल रहा है ईलाज

महारानी लक्ष्मीबाई की गाथा एक अनुपम वीरगाथा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!