19 नवम्बर ? विश्व शौचालय दिवस
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
हर साल 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) मनाया जाता है. वर्ष 2001 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व शौचालय संगठन द्वारा की गई थी. वर्ष 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे अधिकारिक तौर पर विश्व शौचालय दिवस घोषित कर दिया गया था. यह दिन लोगों को विश्व स्तर पर स्वच्छता के संकट से निपटने के लिए प्रेरित करता है।
शौचालय का इस्तेमाल से हमारा जीवन सुरक्षित रहता है. शौचालय का इस्तेमाल करने से हम विभिन्न बीमारियों के प्रसार को रोकने में मदद करते हैं. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में सभी लोगों को 2030 तक शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाना है. यह संयुक्त राष्ट्र के छह सतत विकास लक्ष्यों का हिस्सा है. सबको शुद्ध पेयजल और स्वच्छता की सुविधा उलब्ध कराने का लक्ष्य भी संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों में रखा गया है।
यह भी पढ़े
शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी…पीएम मोदी.
पीएम मोदी की घोषणा से कृषि कानून हुए वापस,कैसे?
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गण्डक नदी में लाखों लोगों ने किया स्नान