हजारों श्रद्धालुओं ने गंडक में लगायी आस्था की डुबकी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला , कोंध मथुराधाम ,रामपुररुद्र आदि घाटो पर शुक्रवार को हजारो श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में स्नान कर दानपुण्य किया एवं सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगे मेले में जमकर खरीदारी की .
गंडक नदी में स्नान करने के लिए शुक्रवार की अहले सुबह दो बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया था जो दोपहर तक जारी रहा .इस दौरान लोगो की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह सजग था .एसडीओ मढ़ौरा योगेंद्र कुमार , डीसीएलआर रविशंकर शर्मा एवं सीओ रणधीर प्रसाद रात्रि दो बजे से ही कैंप किये हुए थे .
वही एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट से विभिन्न घाटो की सतत निगरानी में जुटी थी . एसआई महेश सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस एवं भगत सिंह युवा मंडल भोरहा के दर्जनों कार्यकर्ता मेले में विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए था .
यह भी पढ़े
वैध बालू खनन के मामले में आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने एक अंचलाधिकारी पर छापा मारा
Raghunathpur: 18 लीटर देसी शराब सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार
शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी…पीएम मोदी.
पीएम मोदी की घोषणा से कृषि कानून हुए वापस,कैसे?