20 नवम्बर ?अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस / सार्वभौमिक बाल दिवस
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस की स्थापना 1954 में की गयी थी। इस अन्तराष्ट्रीय बाल दिवस की परिकल्पना वि. के. कृष्णा मेनन ने दी थी। यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता, बच्चो के प्रति जागरूकता और बच्चो के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। नवम्बर 20, एक बेहद ही महत्वपूर्ण दिन के रूप में जाना जाता है क्योकि इस दिन संयुक्त राष्ट्र की जनरल असंबली ने 1959 में बाल अधिकारों को घोषित किया था। यह दिवस ओर भी महत्वपूर्ण बन जाता है क्योकि 1989 में संयुक्त राष्ट्र ने बाल अधिकारों पर हुए सम्मलेन के सुझावों को अपनाया।
1959 में बाल अधिकारों की घोषणा को 20 नवंबर 2007 को स्वीकार किया गया। बाल अधिकार के तहत जीवन का अधिकार, पहचान, भोजन, पोषण और स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा और मनोरंजन, नाम और राष्ट्रीयता, परिवार और पारिवारिक पर्यावरण, उपेक्षा से सुरक्षा, बदसलूकी, दुर्व्यवहार, बच्चों का गैर-कानूनी व्यापार आदि शामिल है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:उमेश पासवान ने बडुआ, गभीरार सहित अन्य गांवो में किया जनसम्पर्क
91 साल की महिला ने 23 साल के लड़के से रचाई शादी, हनीमून पर कुछ ऐसा हुआ कि बदल गई पूरी जिंदगी
किसान आंदोलन को लेकर किसानों के आगे झुके थे राजीव गांधी.
कृषि कानून से कैसे पीछे हटी सरकार?
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सभी लाभार्थियों का बनेगा डिजिटल आईडी