नामांकन की प्रक्रिया के तीसरे दिन 329 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया।
श्रीनारद मीडिया‚ अमीत कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)
अंतिम चरण के तहत आगामी 12 दिसम्बर को दरौली प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया के तीसरे दिन 329 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया।
श्री नारद मीडिया दरौली
अमित कुमार
प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी अभिषेक चंदन ने बताया कि नामांकन के तिसरे दिन 329 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि तिसरे दिन मुखिया के लिए 35, पंचायत समिति सदस्य के लिए 33, पंच के लिए 46 एवं सरपंच के लिए 27 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि नामांकन कार्य में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने से पूर्व नाम निर्देशन पत्र को ठीक से फिलअप करने के लिए सभी पदों के लिए हेल्प डेस्क काउंटर बनाए गए हैं। अभ्यर्थी से पहले हेल्प डेस्क में नाम निर्देशन पत्र जांच करा लिया जाता हैं उसके बाद उन्हें नामिनेशन के लिए काउंटर जाने की अनुमति दी जाती है। ताकि नामिनेशन काउंटर में अनावश्यक भीड़ न लगे और नामिनेशन कार्य सुचारू रूप से चल सके। वहीं नामांकन कार्य में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ परुषोत्तम कुमार, चंदन गुप्ता, मंतोष कुमार बैठा, वीरेंद्र राम, ब्यास कुमार, गुड्डू सिंह, मनोज कुमार गुप्ता थे। वहीं नामांकन कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सीओ अरविंद प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष रितेश मंडल पुलिस दलबल के साथ नामांकन स्थल में मौजूद थे
यह भी पढ़े
नहाती भाभी की देवर ने खींची अश्लील फोटो और फिर ..:
नहाती भाभी की देवर ने खींची अश्लील फोटो और फिर ..: