सफाई वाले स्थलों पर लगाएं जाएंगे पौधे- डॉ अजीत

सफाई वाले स्थलों पर लगाएं जाएंगे पौधे- डॉ अजीत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* नगर में पौधरोपण के लिए किया जाएगा जागरूक

* यत्र तत्र कुंडा फेंकने पर लगेगा जुरबना

मीरगंज (गोपालगंज): मीरगंज नगर परिषद क्षेत्र में नियमित सफाई करवाया जा रहा है। नगर पंचायत का विस्तार कर नगर परिषद बनाए जाने पर नए क्षेत्रों में कुडा कचड़ों का प्रतिदिन उठाव चल रहा है। वैसे नए क्षेत्रों में जहां से कुडा कचड़ा को उठाकर हटाया जा रहा है। वैसे स्थलों पर पौधरोपण किया जाएगा। ताकि लोग यत्रतत्र कुडा नहीं फेंके। उक्त बातें मीरगंज नगर परिषद कार्यालय में वार्ड पार्षदों, कर्मियों के साथ पौधरोपण करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार शर्मा ने कहा। इन्होंने कहा कि लोगों को आदतों में बदलाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। नगर क्षेत्र में पौधरोपण अभियान की शुरुआत पर्यावरण विद डॉ सत्य प्रकाश की देखरेख में चल रहा है। इनके नेतृत्व में लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि हथुआ नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई करवाया जा रहा है। वहां भी जिस स्थान से कूड़ा हटाया जा रहा है वैसे स्थलों पर पर्यावरण विद और सफाई कर्मियों के साथ पौधरोपण किया जा रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के बरवा कपरपुरा गाव में कई छायादार, फलदार पौधे लगा दिए गए है। ग्रामीण इलाकों में लोगों को हरियाली से जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है। वैसे शहरी क्षेत्र के अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में पेड़ पौधे अधिक लगे हुए है। ग्रामीणों को केवल जागरूक कर देने से पौधों को संरक्षण मिल सकेगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने यह भी कहा कि नगर परिषद की साफ सफाई रखना यहां के लोगों का भी कर्तव्य बनता है। यत्र तत्र कुडा फेंकते पाए जाने पर जुरबाना भी लगाने का प्रार्वधान है। इधर बरवा कपरपुरा गांव में पर्यावरण विद डॉ सत्य प्रकाश के साथ सफाई वाले स्थानों पर पौधरोपण किया गया। इस सम्बन्ध में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉ प्रकाश ने कहा कि यह अच्छी पहल है। इससे एक तो लोग निर्धारित स्थानों पर ही कुडा रखेंगे और दूसरा हरियाली को लेकर जगह जगह पौधा भी लगा दिए जाएंगे। इससे लोग स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण सुरक्षा करने के बारे में भी जागरूक हो सकेंगे। इस मौके पर ग्रामीण इरशाद सिद्दीकी, लाल बाबू प्रसाद, लाली मियां, जहुर मियां, वेद प्रकाश, अली मियां. सफाई कर्मी नेमा मांझी, प्रदीप राम, संदीप राम, अरुण कुमार आदि थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!