पुस्तक लोकार्पण समारोह – यह भोर सुहानी लगती है- साहित्यकार पद्मा मिश्रा.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
छपरा में फुरसत में समूह के 13 सदस्यों की सात-सात कविताओं का संकलन ” यह भोर सुहानी लगती है” का लोकार्पण तुलसी भवन में हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष आनंद बाला शर्मा ने कियाl डॉ मनीला कुमारी द्वारा संचालित कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा सरस्वती माँ की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गयाl सभी अतिथियों ने माँ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कीl संस्था के सदस्य वीणा पांडेय भारती ने स्वरचित सरस्वती माँ की वंदना मधुर स्वर में प्रस्तुत कीl अतिथियों के लिए स्वागत भाषण संस्था की सदस्य माधुरी मिश्रा ने प्रस्तुत कियाl तत्पश्चात अतिथियों को शाल, पौध और पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया गयाl
” यह भोर सुहानी लगती है”पुस्तक की संपादक और वरिष्ठ साहित्यकार पद्मा मिश्रा ने संपादकीय वक्तव्य और पुस्तक परिचय दियाl
पुस्तक परिचय के पश्चात वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रागिनी भूषण को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गयाl तटपश्चात् संस्था के सभी उपस्थित सदस्यों को अंगवस्त्रम, पुस्तक, गुलाब और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गयाl
विशिष्ट अतिथि अरुण तिवारी ने फुरसत में समूह द्वारा प्रकाशित पुस्तक “यह भोर सुहानी लगती है ” के लिए समूह के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दीl
विशिष्ट अतिथि प्रसेनजीत तिवारी ने फ़ुरसत में समूह को साहित्यिक गतिविधि आयोजित करने हेतु यथासंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दियाl
विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज आजीज ने पुस्तक में संकलित कई रचनाओं की सराहना की और समूह के सदस्यों को यूँ ही निरंतर लेखन की ओर प्रवृत रहने के लिए अपने वक्तव्य से प्रेरित कियाl
मुख्य अतिथि डॉ अरुण सज्जन ने सभी रचनाकारों को उनकी रचना के लिए बहुत-बहुत बधाई दीl साथ ही यह भी कहा कि इस पुस्तक में संकलित रचनाएं किसी भी दृष्टिकोण से कमतर नहीं आँकी जा सकती हैl कुछ रचनाएँ अपने आप में ही इतने गहन भाव को सहेजे हुए हैं कि अनायास ही उन पर नजर चली जाती हैl
वरिष्ठ साहित्यकार और कोल्हान विश्वविद्यालय में संस्कृत की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रागिनी भूषण ने अपने आशीर्वचन से सभी रचनाकारों को निरंतर लेखन करते रहने की प्रेरणा दीl साथ ही बसंत पर बहुत ही खूबसूरत गीत प्रस्तुत कियाl
डॉ सरित किशोरी ने फ़ुरसत में समूह की कार्यप्रणाली पुस्तक के काल्पनिक धरातल से वास्तविक धरातल पर आने की संपूर्ण जानकारी साझा कीl
अध्यक्ष आनंद बाला शर्मा ने सभी को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहभागिता निभाने वाले सदस्यों के कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित कियाl पुस्तक के वास्तविक धरातल पर आने पर अपनी ख़ुशी जाहिर कीl
छाया प्रसाद ने सभी मंचासीन अतिथियों, सभी रचनाकारों, सदस्यों एवं उपस्थित प्रबुद्ध सुधिजनों को धन्यवाद ज्ञापित कियाl
इस कार्यक्रम में डॉ रागिनी भूषण, डॉ अरुण सज्जन, डॉ मनोज आजिज, अरुण तिवारी, प्रसेनजीत तिवारी, सुधा अग्रवाल, रेणुबाला मिश्रा, सरिता सिंह, इंदिरा तिवारी, अनिता निधि, सुजय कुमार, डॉ मीनाक्षी कर्ण, सुनील गुप्ता, वीणा पांडेय, माधुरी मिश्रा, पद्मा मिश्रा, छाया प्रसाद, आनंद बाला शर्मा, डॉ सरित किशोरी, डॉ मनीला कुमारी और प्रेस के सदस्य उपस्थित थेl
- यह भी पढ़े……
- उधार में सिगरेट नही देने पर दुकानदार से मारपीट,दो घायल
- ट्रेन रोककर युवती को नीचे उतारा और सामूहिक दुष्कर्म के बाद की हत्या.
- जीत की हैट्रिक के साथ भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा.
- डीआईओ. ने वैक्सीन का फायदा समझाया तो गर्भवती ने लगवाया टीका