नन्हे-मुन्ने बच्चों व शिक्षिकाओं द्वारा मनाया गया विश्व बाल दिवस
श्रीनारद मीडिया, अमीत कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
मैरवा, नई बाजार स्थित टाइनी टाट्स प्ले स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों व शिक्षिकाओं द्वारा मनाया गया विश्व बाल दिवस। इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने बच्चों पर पुष्प वर्षा कर तिलक लगाया ,उनकी आरती उतारी और जितेंद्र जायसवाल द्वारा सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया गया। बच्चों ने बाल-गीत पर अपने भाव- नृत्य प्रस्तुत किए। नन्हे मुन्नों ने अपनी सरलता, सहजता और सादगीपूर्ण प्रस्तुति से सबका मन मोहा।
शिक्षिका गुंजन कुमारी ने कहा कि आज ही के दिन 20 नवंबर 1959 ईस्वी को संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा ने बाल अधिकार घोषणा पत्र को अंगीकार किया था। वही शिक्षिका रोशनी ने बताया यह दिवस बच्चों के कल्याण के लिए कदम उठाने और उसे बढ़ावा देने को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। आज का दिन बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का भी दिन है।
शिक्षिका प्रीति ने कहा कि यहां रहकर हमें बालकों को निकट से देखने-परखने और बाल-मन की संवेदनाओं को पहचानने का अवसर मिलता है साथ ही इनके मनोरंजन प्रच्छन्न रूप से कई संदेश देते हैं।आज के इस कार्यक्रम में आदिती, वंशिका, समृद्धि, संस्कार, कृति, ज्योति, नव्या, हितेश, आसी, सक्षम, आयुष, अंशिका, मानस, अविरल, जयस, सम्राट, पलक,नयना, वेदांत, अंश,परी, रूद्र ,रुद्रांश, अयांश, शिवांश, अयाची, श्रेयांशी, राजलक्ष्मी, राजनंदनी, वैष्णवी, अनुराग, नमन, श्रद्धा, सौम्या ,श्रेयांश आदि ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
वोटरों की बदौलत आर-पार की लड़ाई में काफी आगे हुं : डॉ•मीना कुमारी
Raghunathpur:शनिवारीय जनता दरबार मे एक फर्जीवाड़े के आरोपी को सीओ ने हाजत में बन्द कराया
जिला परिषद प्रत्यासी उमेश पासवान को गुठनी व आंदर के नवनिर्वाचित जिलापार्षदो का मिला समर्थन
जिला परिषद प्रत्यासी उमेश पासवान को गुठनी व आंदर के नवनिर्वाचित जिलापार्षदो का मिला समर्थन