Raghunathpur:बिन रेलिंग वाले पुलिया में कार पर सवार सपरिवार गिरते गिरते बचा
बड़े हादसे के इंतजार में है प्रशासन.अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण सुशासन की सरकार का नाम हो रहा है बदनाम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
21 वीं सदी की डिजिटल इंडिया में एक अंग्रेजों के जमाने का पुलिया रघुनाथपुर बाजार के बीचोबीच गुठनी-छपरा मुख्य मार्ग पर है.इस पुलिया के एक तरफ रेलिंग जोड़ने का जगह नही होने के कारण बांस का रेलिंग बांधकर काम चलाया जा रहा है.आज रविवार की दोपहर को छपरा के तरफ से कार पर सवार एक मरीज के साथ पूरा परिवार कही जा रहा था पुलिया संकीर्ण होने व साइड लेने के चक्कर बाए तरफ का पिछला चक्का नाले के तरफ गिरने लगा.जिसे देख स्थानीय युवा नाले में गिर रही कार को पीछे से उठाकर सड़क पर रखा.तब जाकर कार पर सवार मरीज के परिवार के शरीर मे जान आई।
लगभग सभी समाचार पत्रों में सैकड़ो बार खबर छपने के बाद भी पुलिया का निर्माण नही होने से लोगो को ऐसा लग रहा है कि स्थानीय प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार हैं.साथ ही इन जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण डबल इंजन की सरकार जिसे सुशासन की सरकार कहा जाता है उसको बदनाम किया जा रहा है
यह भी पढ़े
संविधान में मिलता है श्रीराम के आदर्शों की संस्कृति.
भारी बारिश की वजह से चेन्नई के हाल बेहद खराब.
भारी बारिश की वजह से चेन्नई के हाल बेहद खराब.
राज्य में 13 लाख मेट्रिक टन साइलो गोदाम निर्माण की अनुमति मिली।