जमुई पुलिस लाइन में महिला सिपाही की मौत , ट्रेनिंग के दौरान गई जान

जमुई पुलिस लाइन में महिला सिपाही की मौत , ट्रेनिंग के दौरान गई जान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  सेंट्रल डेस्कः

जमुई में अहले सुबह एक महिला सिपाही की मौत हो गई। ट्रेनिंग के दौरान यह घटना हुई है। सिपाही की मौत की खबर सुनते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। मामले की जांच जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक जमुई जिला अंतर्गत मलयपुर स्थित पुलिस लाइन में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में तैनात एक महिला सिपाही की मौत हो गई है। मृतक महिला सिपाही की पहचान अलका नंदा के रूप में की गई है , जो मूल रूप से बिहार के ही गोपालगंज जिले की निवासी बताई जाती है। इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि सुबह महिला सिपाही अन्य सहकर्मियों के साथ ड्रिल कर रही थी। इस दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया।
जानकार बताते हैं कि प्रशिक्षु महिला सिपाही अलका नंदा इससे पहले मोतिहारी-601 में तैनात थी। हाल ही में वह जमुई बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में ट्रेनिंग के लिए आई थी। कुछ दिन पूर्व भी उसकी तबीयत ख़राब हो गई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था। रविवार को अचानक सुबह में प्रशिक्षण के दौरान उसे पेट में दर्द हुआ और जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता , उसके पहले ही अलका की सांस टूट गई।
वरीय अधिकारी सूचना पाकर पुलिस लाइन पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। अलका के घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई है। उसके परिजन भी जमुई पहुंच रहे हैं। घटना के बाद अलका के साथी पुलिसकर्मी मर्माहत हैं। कमांडेंट ने भी दुःख जताया है।

यह भी पढ़े

संविधान में मिलता है श्रीराम के आदर्शों की संस्कृति.

भारी बारिश की वजह से चेन्‍नई के हाल बेहद खराब.

भारी बारिश की वजह से चेन्‍नई के हाल बेहद खराब.

राज्य में 13 लाख मेट्रिक टन साइलो गोदाम निर्माण की अनुमति मिली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!