विश्व पाईल्स दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा व जागरुकता शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के तुर्की पानापुर बाजार स्थित डा. विभीषण कुटीर के प्रांगण में विश्व पाईल्स दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनो रोगियों ने पहुचकर अपना इलाज कराया। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि बदलती जीवनशैली व फास्टफूड के सेवन से अधिकांश लोग पाईल्स रोग का शिकार हो रहे है। समय रहते
इसका समुचित उपचार नही होने पर यह घातक हो जाता है। चिकित्सको ने बताया पाईल्स का लक्ष्ण शुरु होते ही इसका उपचार शुरु कर देना चाहिए। समय रहते उपचार कराने पर यह पूरी तरह ठीक हो जाता है। इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों द्वारा शिविर में आनेवाले सभी मरीजो को बारी बारी से देखकर सही सलाह व दवाई दी गई। इस मौके पर डा. विभीषण प्रसाद गुप्ता, डा. डीएस कुमार, भोलानाथ सिंह, रोहित कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
संविधान में मिलता है श्रीराम के आदर्शों की संस्कृति.
भारी बारिश की वजह से चेन्नई के हाल बेहद खराब.
भारी बारिश की वजह से चेन्नई के हाल बेहद खराब.
राज्य में 13 लाख मेट्रिक टन साइलो गोदाम निर्माण की अनुमति मिली।