Raghunathpur:एक महिला सहित तीन शराब के कारोबारी गिरफ्तार, गए जेल
एक सप्ताह में 300 लीटर के करीब शराब बरामद व 14 धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शराबबंदी पर किये गए समीक्षात्मक बैठक के बाद बिहार की पुलिस शराब को लेकर काफी सक्रिय हो गई है और ताबड़तोड़ छापेमारी कर शराब बरामद करते हुए शराब कारोबार से जुड़े धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही हैं।
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो से रविवार की रात को प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक महिला सहित तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफल रही.तीनो को सोमवार की सुबह जेल भेज दिया गया। इस मामले में थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि रविवार को दिन में गुप्त सूचना मिली के तीन गांव में शराब की सप्लाई चोरी छिपे की जा रही है जिसको लेकर
एक टीम गठित किया गया जिसमें उत्पाद विभाग के पुलिस जवानों की भी मदद ली गई।अभिमनवा गांव से कन्हैया चौहान की पत्नी पार्वती देवी,शीतलपुर निवासी बिलास बीन व कडसर निवासी लड्डू साह को गिरफ्तार किया गया।इन तीनो धंधेबाजों के पास से कुल 45 लीटर देसी शराब बरामद किए गए है।
बता दे कि पिछले एक सप्ताह में करीब 300 लीटर के करीब शराब बरामदगी सहित 14 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है रघुनाथपुर की पुलिस.अचानक से पुलिस की सख्ती देख शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:प्रचार के आखिरी दिन रीता देवी के समर्थन में आयोजित रैली में उमड़ा जनसैलाब
एक ऐसा मंदिर जहां होती है महिला के स्तनों की पूजा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
इस मंदिर में चढ़ता है लिंग का चढ़ावा,होता है यह लाभ
पटना में दूल्हे की वजह से बुरे फंसे झारखंड से आए बाराती
पटना पुलिस में कार्यरत डीएसपी ने जबरन सरकारी स्कूल में बकरा कटवाना शुरू कर दिया, पढ़े फिर कया हुुुआ
बिहार के 18 जिलों के लिए 7 ‘कोविड-जागरूकता रथों’ को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने किया रवाना.
निरपेक्षता के भाव को दूर करने के लिए एक देश एक कानून आज वक्त की जरूरत.
..जब संसद भवन के संविधान सभा कक्ष में नहीं बन सकी थी आम राय.