दरौली प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन 376 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया,अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली के प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी अभिषेक चंदन ने बताया कि नामांकन के चौथे दिन 376 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि चौथे दिन मुखिया के लिए 34, पंचायत समिति सदस्य के लिए 42, पंच के लिए 78 एवं सरपंच के लिए 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं वार्ड के लि 199 लोगों ने नामांकन कराया।
उन्होंने कहा कि नामांकन कार्य में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने से पूर्व नाम निर्देशन पत्र को ठीक से फिलअप करने के लिए सभी पदों के लिए हेल्प डेस्क काउंटर बनाए गए हैं।
अभ्यर्थी से पहले हेल्प डेस्क में नाम निर्देशन पत्र जांच करा लिया जाता हैं उसके बाद उन्हें नामिनेशन के लिए काउंटर जाने की अनुमति दी जाती है। ताकि नामिनेशन काउंटर में अनावश्यक भीड़ न लगे और नामिनेशन कार्य सुचारू रूप से चल सके।
जिसमें दरौली पंचायत मुखिया लालबहादुर भगत, बेलांव पंचायत के मुखिया अनिल गोंड़, डुमरहर के मुखिया वीरेंद्र राजभर, मधुसूदन सिंह, सरिता देवी, अनिता देवी, सरपंच पद के लिए दरौली सरपंच राजेन्द्र यादव, नंदलाल भगत ने नामांकन दाखिल किया। वहीं, बीडीसी पद के लिए प्रखंड प्रमुख रूप देवी, अमित सिंह, अखिलेश सिंह, गायत्री देवी शामिल है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:शाम के 5 बजते ही थम गया प्रचार का शोरगुल, प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जुटा
Raghunathpur:एक महिला सहित तीन शराब के कारोबारी गिरफ्तार, गए जेल
पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अमित शाह से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल.
एक ऐसा मंदिर जहां होती है महिला के स्तनों की पूजा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
इस मंदिर में चढ़ता है लिंग का चढ़ावा,होता है यह लाभ
पटना में दूल्हे की वजह से बुरे फंसे झारखंड से आए बाराती
पटना पुलिस में कार्यरत डीएसपी ने जबरन सरकारी स्कूल में बकरा कटवाना शुरू कर दिया, पढ़े फिर कया हुुुआ
बिहार के 18 जिलों के लिए 7 ‘कोविड-जागरूकता रथों’ को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने किया रवाना.
निरपेक्षता के भाव को दूर करने के लिए एक देश एक कानून आज वक्त की जरूरत.
..जब संसद भवन के संविधान सभा कक्ष में नहीं बन सकी थी आम राय.