दुल्हे की कार में ट्रक ने मारा टक्कर, साली घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर गोपालवाड़ी गांव के पास बारात से दुल्हन को लेकर दुल्हे के घर जा रहें स्विफ्ट डिजायर कार में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार क्षतिग्रस्त हो गई ।
वही कार में सवार दुल्हे की साली गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती करा गया । कार में सवार दुल्हा-दुल्हन और कार चालक बाल बाल बच गए। घायल की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के धामा परसा गांव निवासी रविन्द्र ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई।
मौके पर घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे परिजनों ने बताया कि रविवार को धामा परसा गांव में खैरा थाना क्षेत्र के मोथहा रामपुर गांव से बारात आयी थी सोमवार की सुबह बारात विदाई होकर मशरक के रास्ते जा रहा था कि गोपालवाड़ी गांव में छपरा की तरफ से आ रही अनियंत्रित ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने टक्कर मारते फरार हो गया।
टक्कर की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण रवीन्द्र सिंह,छोटू सिंह,संजय सिंह समेत दर्जनों लोगों ने सभी को क्षतिग्रस्त स्विफ्ट डिजायर कार से बाहर निकाला और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:शाम के 5 बजते ही थम गया प्रचार का शोरगुल, प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जुटा
Raghunathpur:एक महिला सहित तीन शराब के कारोबारी गिरफ्तार, गए जेल
पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अमित शाह से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल.
एक ऐसा मंदिर जहां होती है महिला के स्तनों की पूजा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
इस मंदिर में चढ़ता है लिंग का चढ़ावा,होता है यह लाभ
पटना में दूल्हे की वजह से बुरे फंसे झारखंड से आए बाराती
पटना पुलिस में कार्यरत डीएसपी ने जबरन सरकारी स्कूल में बकरा कटवाना शुरू कर दिया, पढ़े फिर कया हुुुआ
बिहार के 18 जिलों के लिए 7 ‘कोविड-जागरूकता रथों’ को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने किया रवाना.