जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत मेला का आयोजन
ग्रामीण इलाकों में सघन जागरूकता अभियान का होगा संचालन: डीसीएम
सभी वीएचएसएनडी साइट पर होगी काउंसिंलिंग की व्यवस्था: सनत गुहा
एकल बच्चे वाले दंपतियों को प्रेरित करने का होगा प्रयास: उत्पल गुप्ता
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर ज़िलें के विभिन्न अस्पतालों में मेला का आयोजन किया गया। परिवार नियोजन के महत्व और इसके लिए उपलब्ध विभिन्न तरह के उपायों के प्रति जिलेवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से ज़िले के विभिन्न अस्पतालों में एक दिवसीय परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। पूर्णिया पूर्व पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार एवं बीएचएम विभव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया गया। वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों में भी मेला का उद्घाटन स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। मेले के उद्घाटन के बाद पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया जिले में मिशन परिवार विकास अभियान का संचालन किया जा रहा है। पिछले 15 नवंबर से 21 नवंबर तक दम्पति संपर्क अभियान सप्ताह का आयोजन किया गया था। वहीं 22 नवंबर से 04 दिसंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया हैं। इस अभियान की सफलता के लिए अलग-अलग स्तरों पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। इसी बीच सोमवार को परिवार नियोजन मेला का आयोजन जिले के सभी अस्पतालों में किया गया है।
ग्रामीण इलाकों में सघन जागरूकता अभियान का होगा संचालन: डीसीएम
डीसीएम संजय कुमार दिनकर ने बताया परिवार नियोजन के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से केयर इंडिया के सहयोग से 04 दिसंबर तक अलग-अलग क्षेत्रों में परिवार नियोजन को लेकर कार्यक्रमों का संचालन किया जाना है। राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है। डीसीएम ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी पीएचसी से दो-दो जागरूकता रथ को क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया जायेगा। जो क्षेत्र में छोटे परिवार का महत्व, दो बच्चों के बीच अंतर रखने के उपलब्ध साधन व परिवार नियोजन के अन्य स्थायी व अस्थायी उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी।
सभी वीएचएसएनडी साइट पर होगी काउंसिंलिंग की व्यवस्था: केयर इंडिया
केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक सनत गुहा ने बताया इस बार परिवार नियोजन को लेकर संचालित इस विशेष अभियान के दौरान वीएचएसएनडी साइट पर विशेष तौर पर फोकस करने का निर्णय लिया गया है। बुधवार व शुक्रवार को आयोजित होने वाले सभी वीएचएसएनडी साइट पर परिवार नियोजन को लेकर काउंसिलिंग के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। ताकि वहां भी लोगों को इसके लिए उपलब्ध विभिन्न साधनों की जानकारी देते हुए इसे अपनाने के लिए जागरूक किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि परिवार नियोजन से संबंधित सलाह व परामर्श को लेकर इस अभियान के तहत विशेष रूप से जोर दिया जाये। इसके महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने पर विशेष बल दिया जाना है। इसके साथ ही वैसे जगह जहां परिवार नियोजन उपायों के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है वहां विशेष अभियान का संचालन किया जाना है।
एकल बच्चे वाले दंपतियों को प्रेरित करने का होगा प्रयास: उत्पल गुप्ता
केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक उत्पल गुप्ता ने बैसा, बायसी, डगरुआ, पूर्णिया पूर्व, कसबा, जलालगढ़, रुपौली और धमदाहा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत एकल बच्चे वाले दंपतियों को चिह्नित कर उन्हें बच्चों में अंतर रखने के विभिन्न उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करने को लेकर खास पहल की जायेगी। इसके लिए वीएचएसएनडी साइट पर ऐसे दंपतियों की सूची तैयार कर बैठक आयोजित करने व उन्हें छोटे परिवार के महत्व, दो बच्चों में अंतर रखने के विभिन्न उपाय को अपनाने के लिए प्रेरित करने का काम किया जायेगा। इसके साथ ही चिह्नित स्थलों पर अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष पहल कर शत प्रतिशत सफल बनाया जाएगा।
यह भी पढ़े
दुल्हे की कार में ट्रक ने मारा टक्कर, साली घायल
मशरक में केला लदे पिकअप वैन से शराब उतारते पुलिस ने दबोचा, धंधेबाज फरार
Raghunathpur:शाम के 5 बजते ही थम गया प्रचार का शोरगुल, प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जुटा
Raghunathpur:एक महिला सहित तीन शराब के कारोबारी गिरफ्तार, गए जेल
पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अमित शाह से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल.
एक ऐसा मंदिर जहां होती है महिला के स्तनों की पूजा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
इस मंदिर में चढ़ता है लिंग का चढ़ावा,होता है यह लाभ
पटना में दूल्हे की वजह से बुरे फंसे झारखंड से आए बाराती