प्रशिक्षु महिला सिपाही अलखनन्दा शेखर का पार्थिव गांव पहुंचे मचा कोहराम
एक झलक पाने के लिए उमड़ा लोगों की भीड़
जमुई में बीएमपी -11 में प्रशिक्षणरत थी अलखनन्दा शेखर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ थाना क्षेत्र के सारी पट्टी गांव के सुदर्शन पासवान की 22 वर्षीय पुत्री अलखनन्दा शेखर का पार्थिव शरीर
बीएमपी -11जमुई स्थित प्राशिक्षण केंद्र से सोमवार को उसके घर पहुंचा । पार्थिव शरीर पहुंचते हीं उसकी एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।
अलख नन्दा शेखर की मृत्यु रविवार को सुबह में जमुई जिला स्थित गलयपुर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हो गई थी । उसके पार्थिव शरीर को प्राशिक्षण केंद्र से गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद एक ताबूत में सम्मान पूर्वक रख कर एक एस आई,दो हवलदार,दो महिला सिपाही,दो पुरुष सिपाही के साथ पुलिस वाहन से लाया गया । स्थानीय थाना प्रशासन भी दिवंगत महिला सिपाही के घर पर उपस्थित थे ।
इसी वर्ष उसकी बहाली बिहार पुलिस में महिला सिपाही के रूप में हुई थी । वह छठ के दूसरे दिन 11 नवम्बर को मोतिहारी से घर आकर 15 नवम्बर को जमुई गई थी । स्थानीय लोगों के अनुसार वह टायफायड से पीड़ित थी । पुत्री का पार्थिव शरीर देख मां बीणा देवी, पिता सुदर्शन पासवान सहित परिजन दहार मारकर रोने लगे । स्थानीय लोग उन्हें ढाढस बंधाते देखे गए । वह तीन बहन तथा दो भाई थी । एक बहन शिक्षिका है जिसका शादीहो चुका है । वहीं दूसरी बहन बीएड कर रही है । दो भाइयों में एक अनिमेष शेखर पीएचडी की पढ़ाई पूरा कर लिया है ।।वहीं दूसरा मनीष शेखर है रविवार को जैसे हीउसकी मृत्यु की खबर जमुई से परिजनों को मिला । परिजन जमुई के लिए प्रस्थान कर गए थे । उसकी मृत्यु पर परिजनों का कहना था कि शव देखने से ऐसा लगता है कि बिभाग की लापरवाही से उसकी मृत्यु हुई है । उन्होंने सही इलाज नहीं कराने का शिकायत किया ।
अलख नंदा शेखर को हजारों आंखो ने दी अश्रु पूर्ण अंतिम विदाई….
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के सारी पट्टी गांव की सिपाही बेटी अलखनंदा शेखर 22 वर्ष का पार्थिव शरीर पहुंचते ही हजारों नेत्रों ने उसे अश्रु पूर्ण नेत्रों से आखरी विदाई दी । अलख नंदा अमर रहे का नारा लगा ।
अलखनंदा शेखर का अंतिम दर्शन के लिए लोगों ने धक्कमुक्की होती देखी गई । पार्थिव शरीर गांव पहुंचने से घंटो पहले भीड़ जमा हो गई थी । सभी गांव की बेटी की सराहना करते थे ।
ग्रामीण अनिल सिंह , मनिंदर सिंह , दयाशंकर उपाध्याय , राजन सिंह , चंदन सिंह , रामजी चौधरी , मुकेश चौधरी , कृष्णा सिंह , बीरेंद्र सिंह , राज बंशी राम आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
छठ करते ही नाइजीरियाई कैदी को मिली रिहाई.
फ्रांस की दुल्हन, बेगूसराय का दूल्हा,दूल्हे के पैतृक गांव में की शादी.
सिसवन निवासी मुकेश सिंह परअज्ञात अपराधियों ने किया जानलेवा हमला, स्थिति गम्भीर
कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध करायी गयी राहत सामग्री किट
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत मेला का आयोजन
फौजी जवान के साथ मारपीट व बलवा करने के 07 वांछित आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार