नवजात बच्चे को झाड़ियों में फेंक गए मां-बाप, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां कलयुगी माता-पिता ने सर्दी में एक नवजात शिशु को मरने के लिए झाड़ियों में छोड़ दिया. दरअसल सोमवार को करनाल के बिजना गांव में ग्रामीणों ने झाड़ियों से बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए. जैसे ही ग्रामीणों ने बच्चे को खेतों में पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत एंबुलेंस को फोन कर दिया.
वहीं मामले की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची. बच्चे को हरियाणा करनाल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उसको रखा गया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा अस्वस्थ है, जिसका इलाज शुरू कर दिया गया है और हमारी टीम जल्द ही बच्चे को स्वस्थ कर देगी. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची. फिलहाल पुलिस जगह का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गई. ये बच्चा खेत में कौन छोड़कर गया अभी इस बात का पता नहीं चला है. पुलिस का कहना है कि बच्चे को मां-बाप को जल्द तलाश कर लिया जाएगा.
बच्चा अभी नागरिक अस्पताल की नर्सरी में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की मानें तो बच्चे की हालत गंभीर है. बच्चा 2 से 3 दिन का है. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. बच्चे को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है.