Raghunathpur:मस्जिदी टोला में हवाई फायरिंग, त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
खुंझवा पंचायत के लौकीपुर बूथ के पोलिंग एजेंट की हुई मौत
छिटपुट वारदातों को छोड़ शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सफल रहा प्रशासन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर व सिसवन प्रखण्ड में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में आज वोटिंग के दिन सुबह के करीब 9 बजे रघुनाथपुर पंचायत के गांव मस्जिदी टोला में हवाई फायरिंग की सूचना पर पूरा प्रशासन घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा.घटनास्थल से एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाई।घटना के बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष
नवक किशोर सिंह ने बताया कि वोटरों में दहशत फैलाने हेतु एक मुखिया समर्थकों द्वारा दो राउंड हवाई फायरिंग किए जाने की सूचना पर सीओ अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुचकर एक युवक को हिरासत में लेकर थाने लाई.हिरासत में लिया गया युवक रघुनाथपुर निवासी धर्मेंद्र यादव है जो सीआरपीएफ का जवान बताया जा रहा है।इस मामले में अन्य संलिप्त असमाजिक तत्वों की पहचान की जा रही हैं।चुनाव कार्यो को निष्पादित करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जाएगी।
खुंझवा पंचायत के लौकीपुर गांव निवासी अनिल राम,पिता-रामजीत राम के मौत की खबर भी चुनाव के दिन शाम को मिली.अनिल किसी जिलापार्षद प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट था.अनिल की मौत के विषय मे ग्रामीण बताते हैं कि अनिल खाना खाने घर आया था.खाना खाकर छत पर किसी कार्य के लिए गया.छत से गिरकर मौत होने की बात सामने आ रही हैं।
रघुनाथपुर प्रखण्ड में 388 पदों के लिए 1425 उमीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन व बैलेट बॉक्स में बन्द हो गया जो 26 नवम्बर को खुलेगा.छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक कराने में सफल रहा प्रशासन।
यह भी पढ़ें
सीवान में अभिमन्यु सिंह ने भरौली पंचायत के लिए जेल से आकर किया नामांकन.
श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर का 13 दिसंबर को पीएम करेंगे लोकार्पण.
गरीबों के कल्याण की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय में रहता है–अश्विनी चौबे.
गेहूं-धान की खेती क्यों है प्रकृति व किसानों के लिए नुकसानदेह.