हकाम झुनापुर हाइवे पर सब्जी मंडी लगाने की मांग, मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुँचा मांग पत्र
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ईमेल के माध्यम से जनता दरबार मे एक मांग पत्र भेजा है। पत्र में सिवान के होलसेल सब्जी मंडी को हकाम बाईपास से झुनापुर बाईपास पर NH के खाली जमीन पर तत्काल लगाने की अनुमति देने का मांग किया गया है। जिसमें कहा गया है कि दिनांक 26 अप्रैल 2021 से सिवान जिला के सब्जी मंडी के व्यापारी द्वारा स्थायी जगह की मांग को लेकर हड़ताल पर चल गए थे।
ग्रमीण द्वारा जब सब्जी की बिक्री के लिए शहर आया गया तो होलसेल व्यपारियो द्वारा उसको भी मारपीट कर भगा दिया गया और उल्टे उनकी सब्जियों को नुकसान भी पहुचाया गया। पत्र में यह कहा गया है कि अगर सिवान जिला के सब्जी मंडी को हकाम बाईपास से झुनापुर बाईपास पर लगाने का आदेश दिया जाता है तो वहाँ रोड भी चौड़ा है। दूसरी बात शहर से बाहर भी है।
जिससे जाम लगने से भी आदमी बच सकता है। ग्रामीण और सब्जी मंडी के कारोबारियों ने सिवान के जिला पदाधिकारी से भी सब्जी मंडी को झुनापुर हकाम हाइवे पर लगाने की मांग किया है।
ग्रामीण का कहना है कि अभी दरोगा राय कॉलेज के पास किसी तरह सब्जी मंडी सजती हैं। वहाँ जगह नहीं होने से जाम लगा रहता है। अगर यह मंडी झुनापुर हकाम हाइवे पर लग जाता तो जाम से मुक्ति मिलती। मांग करने वालो में प्रभाष कुमार, संदीप कुमार, मोतीलाल, देवेंद्र यादव,प्रदीप कुमार,बीरेश कुमार, सोनू कुमार सब्जी ब्यापारी सहित हकाम गांव के लोग शामिल है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : एक सप्ताह से आतंक मचा रखें बंदर को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में किया कैद
जनमानस को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कृषि बिल वापस लिया : संसद रूढ़ी
Raghunathpur:मस्जिदी टोला में हवाई फायरिंग, त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
सीवान में अभिमन्यु सिंह ने भरौली पंचायत के लिए जेल से आकर किया नामांकन.
श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर का 13 दिसंबर को पीएम करेंगे लोकार्पण.