जीरादेई पहुँचे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री

जीरादेई पहुँचे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, जीरादेई (सिवान):
प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की जन्मस्थली जीरादेई में गुरुवार को बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा एवं पर्यटन मंत्री सह प्रभारी मंत्री नारायण प्रसाद का आगमन हुआ। श्री सिन्हा ने सर्वप्रथम देशरत्न के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया । तत्पश्चात आवास का भ्रमण किया। इसके पश्चात राजेन्द्र उद्यान पहुंचे जहां उन्होंने उद्यान के परिसर में स्थित आदमकद राजेंद्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के परिसर में पहुँच जिलें के सभी विभागों द्वारा लगाएं गएं विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया । उसके बाद दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने किया ।
लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं संसदीय प्रणाली के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत विजय कुमार सिन्हा ने सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान का संकल्प दिलाया । माननीय अध्यक्ष बताया कि इस अभियान का शुरुआत सर्वप्रथम जीरादेई से किया जा रहा है । इस दौरान एल ई डी पर लघु फ़िल्म का प्रसारण – 20 मिनट तक किया गया। इसके बाद स्थानीय जन प्रतिनिधि द्वारा पांच सामाजिक अभियान में सम्मलित कार्यक्रम एवं संकल्प लिया गया। आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय की छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान तथा स्वागत गान की प्रस्तुति की गई । सिवान तीतिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक कृष्ण कुमार सिंह ने प्राचीन कुसीनारा का एक अध्ययन पुस्तक विधान सभा अध्यक्ष को सप्रेम भेंट किया ।
इस मौके पर स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा,सिवान सदर विधायक सह कैबिनेट मंत्री अवध विहारी चौधरी, महराजगंज विधायक सह पूर्व कैबिनेट मंत्री विजय शंकर दुबे, गोरियाकोठी विधायक दिवेश कांत सिंह,दरौंदा विधायक कर्ण जीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय,दरौली के पूर्व विधायक रामायण मांझी, पूर्व सदर विधायक व्यास देव प्रसाद, महराजगंज के पूर्व विधायक डॉ देव रंजन, उप विकास आयुक्त दीपक कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा,डीसीएआर अजय कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी सुभेन्द्र कुमार झा,इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा,थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज, समाज सेवी चन्द्रमा सिंह, पीयूष सिंह,
हरिकांत सिंह, ललितेश्वर राय, सुभाषचंद प्रसाद आदी मौजूद थे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!