Breaking

 भगवानपुर हाट की खबरें ः   मलमलिया से कौड़िया तक गार्डर लॉन्चिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

भगवानपुर हाट की खबरें ः   मलमलिया से कौड़िया तक गार्डर लॉन्चिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
वाहनों केआवगमन हुआ बंद, लोकल यात्री हो रहे है हलकान
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)#

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

एसएच 73 पर महाराजगंज-मशरख रेलखंड पर मलमलिया में बन रहे आरओबी पर गार्डर लॉन्चिंग के कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है । जिससे से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। मलमलिया से कौड़िया तक बन रहे इस पुल पर गार्डर लॉन्चिंग के लिए पूर्वोत्तर रेलवे व एसएच के विभागीय पत्रों पर विचार करते हुए डीएम ने पंचायत निर्वाचन को लेकर 28 एवं 29 नवम्बर तथा 8 दिसंबर को छोड़कर 17 नवम्बर से 15 दिसंबर तक इस रास्ते पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। आवागमन को सुचारू रखने के लिए मलमलिया से जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग मलमलिया-महम्मदपुर-राजापट्टी होते हुए मशरख होकर जाने वाहनों का परिचालन किया जाएगा। इस दौरान रोज सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। आवागमन बंद होने से पहले दिन मशरख होते तरैया, अमनौर, परसा, हाजीपुर, पटना, रांची सहित अन्य जगहों को जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयां हुई। वाहन चालक अन्य कई स्थानीय वैकल्पिक रास्तों से वाहनों का परिचालन करते देखे गए।विभाग के द्वारा वैकल्पिक रास्तों को लेकर सूचना पट का लगया गया है।जिससे लोगों को आनेजाने में सहूलियत हो सके ।

 

चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोका ताकत
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
नवे चरण का चुनाव प्रचार अब मात्र दो दिन शेष रह गया है । इस स्थिति में सभी प्रत्याशियों
ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । पूरा क्षेत्र लाउड स्पीकर के गगन भेदी
आवाज़ से गूंज रहा है । बाजार हो , चौक चौराहा हो अथवा गांवो की गालियां हो । सभी जगह
पल भर के लिए भी लाउड स्पीकरों की आवाज बंद नहीं होती । एक साथ कई प्रत्याशियों का प्रचार वाहन जब बाजार अथवा गांवो के गलियों में तेज आवाज के साथ प्रचार करते गुजरते है तो घरों में बंद लोग भी परेशान हो उठते है । एक एक पंचायत में दर्जनों के दर से वाहन से लाउड
स्पीकर से प्रचार किया जा रहा है । सभी वाहनों पर अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान
करने के लिए तरह तरह के भाषण , नारा , कविता , लोक गीत , झूमर आदि गाए जा रहे है ।

 

चुनाव कार्य के लिए वाहनों का धड़पकड़ कार्य शुरू
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव कार्य के लिए गुरुवार से वाहनों का धड़ पकड़ का कार्य
शुरू हो गया है । जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है । एन एच 331 पर प्रशिक्षु एस आई रवि कुमार एवं चांदनी कुमारी पुलिस बल के सहयोग से बलेरो , पिक्स , स्कार्पियो , मैजिक भान , बस आदि को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है । पुलिस द्वारा वाहनों को धड़ पकड़ अभियान चलाने से वाहनों के चालक मुख्य मार्ग छोड़ ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते पकड़े जाने के
भय से भाग रहे है । वाहन चालकों का कहना है कि उनके गाड़ी का शादी तथा तिलक समारोह
में पहले से सट्टा है । अगर पकड़े जाते है तो जिनके घर सट्टा हुआ है । उन्हें क्या जवाब देंगे ।
प्रशिक्षु एस आई रवि कुमार ने बताया चुनाव अति महत्वपूर्ण कार्य है । यह कार्य राष्ट्र का है ।
इसलिए वाहन मालिकों को तो स्वेक्षा से अपना लाक बुक खोलवाकर अपना वाहन दे देना चाहिए । उन्होंने बताया कि तीन सौ से अधिक वाहन की जरूरत है । इसलिए वाहनों को पकड़ना पड़ रहा है । वैसे पुलिस मानवता का परिचय देते हुए वैसे वाहनों को नहीं पकड़ रही है ।
जिसमे मरीज होते है ।

यह भी पढृे

देश में पहली बार पुरुषों से अधिक महिलाओं की आबादी.

नशामुक्ति अभियान की सफलता को लेकर अधिकारियों ने हाई लेवल की मीटिंग किया

मुंबई पहुंचे पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह.

Leave a Reply

error: Content is protected !!