एक अधूरा दो से पूरा का मंत्र रखें याद, पूर्ण प्रतिरक्षा के लिए कोरोना के दोनों टीके अवश्य लगवाएं : सिविल सर्जन
जिले में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार में इजाफा, पिछले 4 दिनों में लगे 51 हजार से अधिक डोज:
लक्षित आबादी के 75 प्रतिशत लोग ले चुके हैं पहला डोज:
दोनों डोज लेने वालों की संख्या 4 लाख 15 हजार से ऊपर:
श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा(बिहार):
कोरोनारोधी टीके की दोनों खुराक लेना है जरूरी। अगर आपने अभी तक कोरोना की दोनों खुराक नहीं ली है तो आज ही अपने नज़दीकी टीका केंद्र में जाएं और टीका लगवाएं। जिले के सिविल सर्जन ने कहा कि ‘एक अधूरा दो से पूरा’ का मंत्र रखें याद ।साथ ही पूर्ण प्रतिरक्षा के लिए कोरोना के दोनों टीके अवश्य लगवाने की अपील जिलावासियों से की है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव से जिले को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सभी प्रखण्डों में स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के कर्मियों द्वारा युद्धस्तर पर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। कोविड डैशबोर्ड पोर्टल के अनुसार कुल लक्ष्य के विरुद्ध जिले के लगभग 75 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगायी जा चुकी है । वहीं लक्षित आबादी के 30 प्रतिशत लोग पूर्ण टीकाकरण से आच्छादित हो चुके हैं। कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज़ बढ़ाकर कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी जुटे हुए हैं। जिनमें आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं जीविका दीदी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इन सभी के साथ प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों का दल डोर टू डोर भ्रमण कर लाभार्थियों के घर तक पहुंच उनके परिवार से जानकारी लेने के बाद कोरोना टीकाकरण से वंचित परिवार के अन्य सदस्यों जिनका उम्र 18 से ज्यादा है उनको टीकाकृत किया जा रहा है।
टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाकर पिछले चार दिनों में लगाए जा चुके 51 हजार अधिक डोज:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के लक्षित आबादी के 75 प्रतिशत आबादी अर्थात लगभग 10 लाख 15 हजार लोगों को प्रथम डोज तहत लगभग 4 लाख 15 हजार लोगों को कोरोना रोधी टीके के दोनों डोज लगाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह में सोमवार से लगातार अभियान चलाकर दूसरे डोज से वंचित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगायी जा रही है। पिछले 4 दिनों में अभियान चलाकर 51 हजार से ज्यादा डोज लगाए गए हैं।
जिले में हर पात्र नागरिक का टीकाकरण करने का लक्ष्य:
ज्ञात को कि महीने भर चलने वाले ‘हर घर दस्तक’ अभियान के अंत तक जिले में हर पात्र नागरिक का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। टीकाकरण के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। ज्ञात हो कि कोविड टीकाकरण की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रारंभ किये गये अभियान में हर घर दस्तक नामक एक नये अभियान को शामिल किया गया है। कोविड टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए जिले भर में 3 नवम्बर से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत कि गयी है जो 30 नवम्बर तक चलेगी। यह अभियान काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। इस अभियान की मदद से स्वास्थ्यकर्मी सुदूरवर्ती तथा दुर्गम क्षेत्रों में घर—घर जाकर आमजन, महिला, वृद्ध, दिव्यांग आदि का कोविड टीकाकरण कर रहे हैं। कोविड टीकाकरण के लिए तैयार सेशन साइट तक नहीं पहुंच पाने वाले लोगों के लिए भी हर घर दस्तक अभियान मददगार बन रहा है।
यह भी पढ़े
संविधान दिवस पर, भारत के संविधान की खास बातें.
बिहार के दो आईएएस को केंद्र सरकार के मंत्रियों का आप्त सचिव बनाया गया
‘अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस’ पर विशेष.
सड़क किनारे लगी ट्रक की हुई चोरी