नवेंदू सिंह ने खनन विकास पदाधिकारी के रूप में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के जगदीशपुर निवासी नवेन्दू कुमार सिंह उर्फ बिट्टू कुमार सिंह ने बीपीएससी के तत्वावधान में आयोजित नौवीं खनिज विकास पदाधिकारी परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
बिट्टू सिंह कोल इंडिया लिमिटेड बीसीसीएल कंपनी में आईएसएम भारतीय खनन अनुसंधान धनबाद से बी-टेक कर झरिया धनबाद में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। अब वे इस परीक्षा को पास करने के बाद बिहार में जिला खनन पदाधिकारी बनेंगे।
नवेन्दू सिंह की प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई महाराजगंज सेट्रल स्कूल, महाराजगंज से हुई है।उन्होंने यहां से आईएससी करने के बाद वें आईआईटी के परीक्षा में बैठे और परीक्षा पास करने के बाद आईएसएम धनबाद माइनिंग कॉलेज में दाखिल लिया। और वही से उनका चयन कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी बीसीसीएल में डिप्टी मैनेजर के पद पर हो गया।
इनकी इस सफलता पर महाराजगंज वासियों ने उन्हें तथा उनके परिजनों को बधाई दी है।बधाई देने वालों में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद कविता सिंह,अजय सिंह, दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, पूर्व विधायक हेमनारायण साह , मुखिया प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह, भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह, बृज किशोर सिंह, देवेन्द्र पाण्डेय, चन्द्रशेखर पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय, सतेन्द्र पांडेय, प्रधानाध्यापक अखिलानंद पांडेय, बीरेंद्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, राजेश अनल, दिलीप सिंह, डब्बू सिंह, अमरेन्द्र कुमार राठौर, वकील प्रसाद, विजय कुमार सिंह, हरिशंकर आशीष, रिटायर दारोगा श्रीनिवास पांडेय, रिटायर सीनियर ऑडिटर मंगल पाण्डेय, पूर्व प्रधानाध्यापक मृधुन पांडेय, हीरालाल सिंह, राजकुमार सिंह, पतिराम सिंह, प्रभात सिंह, पप्पू सिंह, संतोष सोनी,मोहन कुमार पद्माकर, अधिवक्ता मिथिलेश कुमार, अरविंद कुमार, सुबोध सिंह, सुशील सिंह, विकास सिंह आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़े
सिसवन के दो जिला परिषद पद से ब्रजेश कुमार राय व शारदा देवी हुई विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर के दो जिला परिषद पद से मनोज बैठा व उमेश कुमार हुए विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन बीडीसी पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन सरपंच पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन मुखिया पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर