जिले के सभी पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा ली गयी नशा मुक्ति की शपथ
नशा नहीं करने व लोगों को प्रेरित नहीं करने का सभी ने लिया संकल्प:
सभी स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ली शपथ:
हस्ताक्षरित शपथ पत्र सभी कर्मियों द्वारा अधिकारियों को किया गया समर्पित:
बीमारियों की जड़ है नशा का सेवन
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
नशा मुक्ति दिवस पर जिले के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा आजीवन नशा मुक्त रहने के लिए मद्य निषेध रहने का शपथ ग्रहण किया गया। इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने पूरे जीवन काल में किसी तरह के नशा का सेवन नहीं करने और और लोगों को भी नशा के लिए प्रेरित नहीं करने का प्रण किया । शपथ ग्रहण करने के साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मियों द्वारा शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर अपने अधिकारियों को शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया। जिला समाहरणालय सभागार में प्रभारी जिला पदाधिकारी डी. के. प्रज्ज्वल की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों द्वारा शपथ ली गयी। जबकि जिले के अन्य सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों में भी सभी कर्मियों व स्वास्थ्य अधिकारियों ने शपथ ग्रहण में भाग लिया।
नशा नहीं करने व लोगों को प्रेरित नहीं करने का सभी ने लिया संकल्प :
समाहरणालय सभागार में शपथ ग्रहण करते हुए अधिकारियों ने कहा कि मेरे द्वारा जीवन के किसी भी काल में किसी तरह के शराब का सेवन नहीं किया जाएगा। न ही शराब से सम्बंधित किसी तरह की गतिविधियों में हमारी कोई भी भूमिका होगी। हमारे द्वारा राज्य में शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि-सम्मत कार्यवाही आपेक्षित है उसे पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मियों द्वारा शराब से सम्बंधित किसी तरह के गतिविधियों में शामिल होने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही के भागीदार होने का प्रण लिया गया। प्रभारी जिलाधिकारी डी. के. प्रज्ज्वल ने कहा कि सभी कर्मियों द्वारा जीवन में कभी भी शराब का सेवन नहीं करने तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित नहीं करने की शपथ ली गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी स्वास्थ्य केंद्रों पर ली शपथ :
जिले के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के साथ अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों में भी स्वास्थ्य अधिकारियों ने आजीवन नशा नहीं करने की शपथ ली। चिकित्सा महाविद्यालय में शपथ ग्रहण करने के पश्चात जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. वी. पी. अग्रवाल ने कहा कि नशा का सेवन बहुत सी बीमारियों की जड़ है। इससे लोग बहुत तरह की बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। वर्तमान समय में बाल्यावस्था में ही लोग नशा के शिकार हो रहे हैं। सभी परिजनों को इसके लिए अपने बच्चों को जागरूक करना जरूरी है। नशा मुक्त रहने से ही लोग स्वास्थ्य और तंदुरुस्त रह सकते हैं।
हस्ताक्षरित शपथ मपत्र सभी कर्मियों द्वारा अधिकारियों को किया गया समर्पित :
शपथ ग्रहण करने के पश्चात सभी कर्मियों व अधिकारियों द्वारा शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। उक्त पत्र को सम्बंधित कर्मी व अधिकारियों द्वारा अपने प्रभारी अधिकारी को समर्पित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पत्र को कार्यालय में अभिलेखबद्ध करते हुए शपथ ग्रहण कर्मियों का आंकड़ा मद्य निषेध कार्यालय को समर्पित करना है। अगर किसी अधिकारी या कर्मियों द्वारा किसी कारणवश आज शपथ नहीं ली गयी है तो अगले एक सप्ताह के भीतर शपथ पत्र हस्ताक्षरित कर अपने प्रभारी अधिकारी को समर्पित करना है।
यह भी पढ़े
नवेंदू सिंह ने खनन विकास पदाधिकारी के रूप में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
भगवानपुर हाट में सोलह काउंटर पर आज होगा मदान सामग्री का वितरण
सिसवन के दो जिला परिषद पद से ब्रजेश कुमार राय व शारदा देवी हुई विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर के दो जिला परिषद पद से मनोज बैठा व उमेश कुमार हुए विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन बीडीसी पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन सरपंच पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन मुखिया पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर