गोपालगंज की खबरें :  थावे डायट में सरपंच पद के सभी परिणाम घोषित कर दिए गए

गोपालगंज की खबरें :  थावे डायट में सरपंच पद के सभी परिणाम घोषित कर दिए गए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क-

गोपालगंज।थावे डायट में सरपंच पद के सभी परिणाम घोषित कर दिए गए। प्रखंड की इंदरवा एबादुलाह से सरपंच महिबन नेशा, बरारी जगदीश से ललीता देवी,सेमरा नरगिस नफीस, विदेशी टोला से विमलेश पांडेय,वृंदावन से जयनन्द कुमार यादव,जगमलवा से शमसुल हक,फुलुगनी से अमन शर्मा, लछवार से पार्वती देवी, धतिवना से श्रीराम मांझी, रामचंद्र पुर से मुना ठाकुर, व एकडेरवा फूल कुमारी देवी ने ग्राम कचहरी सरपंच पद पर जीत हासिल की।

 

थावे प्रखंड के बीडीसी के 15 पदों के चुनाव परिणाम घोषित

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क-

गोपालगंज।थावे प्रखंड के बीडीसी के 15 पदों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सभी सीटों पर नए चेहरे ने इसमें क्षेत्र संख्या एक से सवीना खातून,दो से शहनाज खातून,तीन से रामावती देवी,चार से मो. नाजिर,पांच से आबिदा खातून, छह से अभिमन्यु कुमार गुप्ता,सात से कुसुम देवी ,आठ से मनकेश्वर बैठा,नौ से फैज अख्तर,दस से किरण देवी,ग्यारह से अफसाना परवीन,बारह से वर्षा कुमारी,तेरह से सविता देवी,चौदह से राजगिरि महतो व पंद्रह से रजिया सुल्तान ने जीत हासिल की। बदलाव की लहर में एक भी पंचायत समिति दोबारा चुनाव नहीं जीत सके। प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख इस बार चुनाव मैदान में नहीं थे। नए प्रत्याशियों की जीत से प्रखंड पंचायत समिति का पूरा चेहरा ही बदल गया है। चुनाव परिणाम आने के बाद जहां विजयी उम्मीदवारों ने जमकर जश्न मनाया । वहीं पराजित निवर्तमान बीडीसी खेमे में मायूसी पसर गई।

 

मांझा प्रखंड की 20 पंचायतों के विभिन्न पदों की मतगणना संपन्‍न

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क-

गोपालगंज।पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत शुक्रवार को डायट डायट थावे में बने मतगणना केन्द्र के काउंटिंग हॉल में मांझा प्रखंड की 20 पंचायतों के विभिन्न पदों की मतगणना हुई। जिसमें अपराह्न तक कई पंचायतों के मुखिया पदों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए। इसके अनुसार मुखिया पद पर प्रखंड की पैठानपट्टी पंचायत से शाहीन सुल्ताना विजयी रही। मांझा पूर्वी पंचायत से दिलीप कुमार सोनी विजयी रहे। मांझा पश्चिमी पंचायत से नूरतारा खातून विजयी रहीं। आदमापुर पंचायत से रितू देवी विजयी रहीं। प्रतापपुर पंचायत से महताब आलम विजयी रहे। सिपाह खास पंचायत से ओमप्रकाश सिंह विजयी रहे। गौसियां पंचायत से इंजीनियर रागिनी मिश्रा विजयी रहीं। छवहीं खास पंचातय से रिंकू देवी चुनाव जीतीं। देवापुर पुर्दिल पंचायत से नूरतारा खातून विजयी रहीं। बंगरा पंचायत से रत्नावती देवी विजयी रहीं। मधु सरेयां पंचायत से डॉ. मुकेश राम विजयी रहे। भैसहीं पंचायत से राजेन्द्र यादव विजयी रहे। पुरैना पंचायत से हृदया सिंह जीते।

 

अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को असलहे के साथ गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क-

गोपालगंज।उचकागांव पुलिस ने शुक्रवार की शाम उजरा नारायणपुर रेलवे ढाला के समीप छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में उचकागांव थाने के बंकीखाल के सूरज सिंह व सोनू कुमार,बालाहाता के विशाल मांझी और फुलवरिया थाने के पकौली नारायण के शाहबाज आलम शामिल हैं। इन बदमाशों के पास से एक तमंचा,दो कारतूस व चोरी की तीन बाइक व तीन मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया। थानध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग शराब की तस्करी करने वालों को लूट व चोरी का वाहन उपलब्ध कराते थे। गिरफ्तार बदमाश पहले भी जेल जा चुके हैं। इन लोगों पर कई केस भी दर्ज हैं। पुलिस को कई अहम जानकारी भी हाथ लगी है।

 

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क-

गोपालगंज।बैकुंठपुर थाने के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया। अगवा किशोरी की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

 

 

यह भी पढ़े

नवेंदू सिंह ने खनन विकास पदाधिकारी के रूप में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान

भगवानपुर हाट में सोलह काउंटर पर आज होगा  मदान सामग्री का वितरण 

सिसवन के दो जिला परिषद पद से  ब्रजेश कुमार राय व शारदा देवी हुई विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर

रघुनाथपुर के दो जिला परिषद पद से  मनोज बैठा व उमेश कुमार हुए विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर

रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन बीडीसी पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर

रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन सरपंच पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर

रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन मुखिया पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर

Leave a Reply

error: Content is protected !!