27 नवम्बर ? राष्ट्रीय अंगदान दिवस
27 नवंबर 2021 को भारत में 12वां राष्ट्रीय अंगदान दिवस के रूप में होगा.
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
‘राष्ट्रीय अंगदान दिवस’ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत नेशनल ऑर्गन और टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (NOTTO) द्वारा आयोजित किया जाता है.
अंग दान वह प्रक्रिया है जब कोई व्यक्ति अपने स्वयं के अंग को हटाने और दूसरे व्यक्ति को प्रत्यारोपित करने की अनुमति देता है; कानूनी तौर पर, मृत परिजन की सहमति से जबकि दाता जीवित है तो अपने सहमति से..
कौन-कौन से अंग किए जा सकते हैं डोनेट
अंगदान दो तरह का होता है. पहला जीवित अंगदान और दूसरा मृत्यु के बाद अंगदान. जीवित अंगदान में कोई व्यक्ति किडनी और एक पैंक्रिया, फेफड़ा का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों की मदद के लिए दान कर सकता है. मृत्यु के बाद अंगदान में मृत व्यक्ति के वो सभी अंग दान किए जा सकते हैं जो ठीक से काम करते हो. अंगदान में सामान्य रूप से 8 अंग शामिल हैं, जिनका दान किया जा सकता है. मृत व्यक्ति का किडनी, लीवर, फेफड़ा, हृदय, पैंक्रियास और आंत का अंगदान किया जा सकता है.
यह भी पढ़े
Raghunathpur:नेवता करने जा रहे दो बाइक सवार युवक हुए घायल.एक रेफर
पति को छोड़कर देवर से शादी करना चाहती थी महिला, भरे बाजार में बताई वजह
खुशखबरी! केंद्र सरकार हर महीने देगी 5000 रुपये, अगर आपको लेना है यह लाभ, तो जल्दी करें ये काम
बिहार के सरकारी विभाग में नहीं हो रहा है कोई काम तो, बस यहां करें कॉल