Breaking

  मशरक की खबरें :   17 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर तीन धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज

मशरक की खबरें :   17 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर तीन धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी करतें हुए पुलिस ने 17 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया।पहले मामले में गोपालवाड़ी चकला ब्रह्म स्थान के पास छापेमारी करतें हुए 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया वही जप्त शराब के मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर मामले में फरार दो शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोपालवाड़ी गांव के आगे चकला ब्रह्म स्थान के पास छापेमारी की गई तो 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया वही जांच पड़ताल में जप्त शराब इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी अरविंद महतो पिता पारस महंतों व जयराम शर्मा पिता मंशी शर्मा की निकली।वही दूसरे मामलेे में थाना क्षेत्र के बेन छपरा गांव में छापेमारी करतें हुए 11 बोतल बंटी बबली अंग्रेजी शराब बरामद किया जो दो लीटर के करीब है। जांच पड़ताल में पता चला कि शराब बेन छपरा गांव निवासी धनजीत कुमार सिंह पिता मनोज सिंह की हैं दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

घायल भाई को देखने आयी दो बहनों से मारपीट,  सीएचसी में भर्ती

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में शनिवार को दोपहर में मकान में दरवाजा लगाने के विवाद में मारपीट में घायल भाई को देखने आयी बहनो से पड़ोसी द्वारा शाम में जमकर मारपीट की गई जिसमें बहने गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करायी। घायलों की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सेमराहा गांव निवासी मिन्ती देवी पति अभिताभ राय और रीना देवी पति रमेश राम के रूप में हुई। घटना में घायल के द्वारा इलाज के बाद थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही। घटना में घायल बहनों ने बताया कि मारपीट में भाई घायल हो गए थे वही वे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिए गए थें कि पता चलते ही वे शनिवार की शाम बंगरा गांव पहुची की भाई के पड़ोसी पप्पू राय समेत आधा दर्जन लोगों ने कील लगी लाठी डंडे से मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया।

 

 

यह भी पढ़े

चुनाव में पराजित होने पर मुखियापति व उनके समर्थकों ने वोटरों को लाठी व रॉड से पीटा, मामला दर्ज

हथुआ में पलायित लाभुकों के घर विभाग ने चश्पाया अंतिम नोटिस

सीवान में देशरत्‍न डा0 राजेन्‍द्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर को भव्‍य रूप से मनायी जाएगी

राकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने दस साल मुखिया रहे गोपाल सिंह को हजारों वोटों से हराया 

28 नवम्बर ?  महान समाजसेवी ‘ज्योतिबा फुले’ के पुण्यतिथि पर विशेष

फलदान कार्यक्रम में पौधा लगाकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

गर्लफ्रेंड को लेकर भागने के आरोप में पहुंचा जेल, म‍ि‍ली बेल तो हो गया ज‍िंदगी से खेल

डेटा प्रोटेक्शन बिल: क्या बदलाव करना चाहती है सरकार?

Leave a Reply

error: Content is protected !!