कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ ग्रामीणों ने थाने में किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लौवान गांव में 26 नवंबर को हुई मारपीट में गंभीर से घायल की हालत नाजुक होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने अपना धैर्य खो दिया और थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
दरअसल लौवान गांव के किताबुद्दीन खान के 38 वर्षीय पुत्र की इलाज के दौरान स्थिति नाजुक होने लगी। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे थाना पहुंच गए और पुलिस की कार्यशैली पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारों को सुनकर एसआई राजेश कुमार, एएसआई फारूक अंसारी, एएसआई शैलेन्द्र राय, एएसआई शैलेश सिंह आदि पुलिस पदाधिकारीयों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया।
विदित हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र लौवान गांव के किताबुद्दीन खान के पुत्र समीरुल हक खान को वहीं के असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार को लाठी, डंडे और रॉड से जमकर पिटाई कर दी थी। जिससे उनकी हालत बिगड़ती चली गई। परिजनों और ग्रामीणों ने पहले घायल समीरुल हक खान को सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया। जिसकी हालात नाजुक देखर चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर गोरखपुर के डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। बिगड़ती हुई हालात को देखर रविवार को दर्जनों परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार को थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारबाजी की। परिजनों का आरोप है कि आवेदन देने के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आई। घटना के तीन दिनों के बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया था।
आक्रोशित लोगों के नारेबाजी के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। वहीं थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के आने पर घायल की मां नूरजहां खातून और पत्नी साइका परवीन सहित अन्य महिलाओं ने उन्हें घेरकर फरियाद किया। थानाध्यक्ष ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और महिलाओं को आश्वस्त कर घर भेज दिया। इधर जिंदगी और मौत से जूझ रहे समीरुल हक खान के पत्नी साइका परवीन ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि 25 नवंबर की दोपहर करबाला बाजार से खरीदारी कर घर वापस लौट रही थी तभी लौवान के उजैर खान ने रास्ते मे घेर कर मेरे साथ अश्लील हरकत की। और दुष्कर्म का प्रयास किया।
इसी बात को 26 नवम्बर को सुबह दस बजे मेरे ही गांव के नेसार खान, नदीम खान, गुलाम खान, मेहदी हसन खान सहित अन्य छः लोग आए लाठी और रॉड से मेरे पति समीरुल हक खान की पिटाई कर दी। इसी क्रम में नेसार खान और उजैर खान ने रड से मेरे पति के सिर पर पीछे से वार कर दिया। जिससे उनका सिर दो हिस्सो में फट गया। उसके बाद भी मारते अधमरा कर दिया। आवेदका ने आरोप लगाया कि उक्त असामाजिक तत्वों ने घर मे घुसकर भाभी यास्मीन खातून के साथ मारपीट की।मारपीट करने के बाद सोने का गहना पैसा लेकर भाग गए।
रविवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन वालों में लौवान के खोदाद्दीन खान, मौलाद्दीन खान, परवेज अली, तुफैल अली, सोनु खान, फरमान खान, राशिद खान, सैयाब खान, रबनवाज खान, घायल की मां नूरजहां खातून, साइका परवीन, तब्बसुम निशा, यास्मीन खातून, नुजतरी खातून, आफसा खातून सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
चुनाव में पराजित होने पर मुखियापति व उनके समर्थकों ने वोटरों को लाठी व रॉड से पीटा, मामला दर्ज
हथुआ में पलायित लाभुकों के घर विभाग ने चश्पाया अंतिम नोटिस
सीवान में देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर को भव्य रूप से मनायी जाएगी
राकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने दस साल मुखिया रहे गोपाल सिंह को हजारों वोटों से हराया
28 नवम्बर ? महान समाजसेवी ‘ज्योतिबा फुले’ के पुण्यतिथि पर विशेष
फलदान कार्यक्रम में पौधा लगाकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
गर्लफ्रेंड को लेकर भागने के आरोप में पहुंचा जेल, मिली बेल तो हो गया जिंदगी से खेल
डेटा प्रोटेक्शन बिल: क्या बदलाव करना चाहती है सरकार?