शिवसेना की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी/शिवसेना जिला कोर कमेटी की बैठक देवां रोड़ सोमैय्या नगर कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें आगामी विधान सभा चुनाव,सदस्यता अभियान व विधानसभा समन्वयक नियुक्त करने पर चर्चा की गई
बैठक की मुख्य अतिथि भवानी सेना अयोध्या मंडल प्रमुख श्रीमती सविता श्रीवास्तव ने भी इस मौके पर शिवसैनिकों को आवश्यक निर्देश दिये
शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहाकि जिले में शिवसेना मजबूती से विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी करेंगी इसके लिये सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सदस्यता अभियान के कैंप लगाकर शिवसैनिक तैयार करे और चुनाव तैयारी में जुट जाएं
इस मौके पर श्री विद्रोही ने विधानसभा समन्वयकों की नियुक्ति की जिसमे जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी को जैदपुर,व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू को बाराबंकी ,जिला प्रचारक राधेश्याम सैनी को कुर्सी ,जिला उप प्रमुख सूरज जायसवाल को रामनगर विधानसभा का समन्वयक बनाया गया इसके अतिरिक्त नगर के लइया मंडी निवासी शिवसेना जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा को बाराबंकी विधानसभा व गोंडियन पुरवा मजरे टांडा निजाम अली तहसील फतेहपुर निवासी कुर्सी विधानसभा प्रभारी कमलेश राजपूत को कुर्सी विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने का निर्णय लिया गया जिसका सभी शिवसेना पदाधिकारियो ने स्वागत किया और फूल मालाओं से चयनित प्रत्याशियों का सत्कार किया
बैठक का संचालन जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा ने किया
इस अवसर पर जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी,जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान,व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू, जिला प्रचारक राधेश्याम सैनी,संत सेना जिला प्रमुख बाबा श्याम पुरी, जिला महासचिव तुलसी राम यादव,जिला सचिव हेमेंद्र सोनी,जिला सचिव प्रवीन वर्मा,कुर्सी विधानसभा प्रभारी कमलेश राजपूत,व्यापार सेना जिला सचिव राहुल गुप्ता, अशोक कुमार,राम बालक यादव आदि उपस्थित थे
यह भी पढ़े
बिहार का पांचवां एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक.
त्रिपुरा निकाय चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत.
हिंदुत्व एक बार फिर लांछित और अपमानित हुआ हैं,कैसे?
कृषि कानून: लोकतंत्र में सही फैसले लेना और लागू करना बेहद मुश्किल.
अपनी बात कहने के लिए अत्यधिक विवेक का प्रयोग करें जज—राष्ट्रपति जी.