मशरक की खबरें : थाना परिसर में 22 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना परिसर में मंगलवार को 22 लीटर अंग्रेजी शराब को विनष्ट किया गया। मशरक थाना में दो काण्डों में जप्त की गई 22 लीटर अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण न्यायालय के आदेश के दंडाधिकारी एवं उत्पाद अधिकारी की मौजूदगी में किया गया।
उत्पाद विभाग मढ़ौरा इंस्पेक्टर अशोक कुमार, मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दारोगा प्रमोद कुमार, जमादार ओम प्रकाश यादव की उपस्थिति में थाना परिसर में ही जप्त शराब को फोड़ कर बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया।
खैरनपुर मठ के महंथ को जान मारने का मिला धमकी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के खैरनपुर श्रीराम जानकी मठ के महंथ दिनेश दास ने मशरक थाना पुलिस को एक आवेदन पत्र दिया है। जिसमें लिखा है कि मै खैरनपुर श्रीराम जानकी मठ का महंथ हूॅ। मेरा जन्म भूमि सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव है। वहा के पूर्व वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, अंगद कुमार, मंगल कुमार, रितिक कुमार एवं प्रभात कुमार ने 29नवम्बर21 को रात्रि पहर में एक बारात में सामिल होने जाने के दौरान ये सभी खैरनपुर मठ पर आए और मुझे धमकी दिए कि जान से मार देंगे। और भगवान के सभी मूर्ति चोरी कर लेंगे। नही तो 20हजार रूपये लाकर दो। इन पांचो ब्यक्ति द्वारा धमकी दिए जाने के बाद डरे-सहमे महंत मशरक थानाध्यक्ष से मिल सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
मशरक में एक पैक्स एवं 3 दुग्ध उत्पादक समिति के लिए नामांकन 1 और 2 दिसम्बर को
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखण्ड अंतर्गत गंगौली पैक्स एवं तीन दुग्ध उत्पादक समिति के अध्यक्ष एव कार्यकारिणी चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन शुरु होगा। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मशरक मो आसिफ ने मंगलवार को अपने कार्यालय में बताया कि 1 एवं 2 दिसम्बर को प्रखण्ड कार्यालय में नामांकन होगा । नामांकन के दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए है।वही प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी पप्पू कुमार ने बताया कि मशरक में पहली बार नवगठित दुग्ध उत्पादक समिति के लिए भी चुनाव कराया जा रहा है।कवलपुरा, बहादुरपुर एवं हँसापीर गांव में चुनाव होगा। सभी पद के लिए चुनाव 13 दिसम्बर को होगा।
यह भी पढ़े
दरौली में अपराधियों द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या, मृत युवक गौरी गांव का उपेन्द्र यादव
शादी के कुछ ही घंटे बाद दूल्हे की मौत कैसे हो गयी?
विजिलेंस टीम ने राजस्व कर्मचारी को 51 हजार रुपए घूस लेते हुए किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से करेंगे बिहार का दौरा
‘महाभोज’-सत्तातंत्र के दुश्चक्र में हाशिये का समाज.
कितना खतरनाक है ओमिक्रोन, क्या है इससे बचने के उपाय ?
‘पहले कभी नहीं देखी गई ऐसी अनुशासनहीनता’—पीयूष गोयल.