पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सिलिंग का कार्य हुआ प्रारम्भ
डीसीएलआर पहुँच कार्य का लिया जायजा।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
प्रखण्ड के हरि जी उच्च बिद्यालय उपहार के सभागार भवन में दसम चरण के होने वाला पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम कमीशनिंग का कार्य जोरों से चल रहा है। चुनाव कार्य में लगे कर्मियों द्वारा पदवार बारी बारी से ईवीएम कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है।
जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और मुखिया पद वार्ड के लिए इवीएम की कमिशनिंग का काम हो रहा है। मंगलवार को डीसीएलआर रविशंकर शर्मा,कार्यपालक पदाधिकारी मढौरा पहुँच चुनाव कार्य का जायजा लिया।
कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप ने बताया कि इस कार्य के लिए 48 टेबल,96 कर्मी,16 मास्टर ट्रेनर आठ नोडल अधिकारी एआरओ लगे हुए है।
ज्ञात हो कि प्रखंड की 18 ग्राम पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए 8 दिसम्बर को मतदान होना है।जिसकी तैयारी को लेकर सभी कर्मी अधिकारी मुस्तैदी से जुटे हुए है।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट बीडीओ ने तीन चुनाव कर्मियों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
क्या ममता केवल क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करना चाहती है?
प्रत्याशियों की होगी आज की रात अंतिम, आज की रात भारी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर बुधवार को पूर्णत: बंद, स्वर्ण शिखर की हो रही सफाई.
मशरक की खबरें : थाना परिसर में 22 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण
एड्स रोगी भी है सामान्य जीवन जीने के हकदार: सीएस
अंतरविभागीय समन्वय स्थापित कर कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाएं: डीएम