आंखों में रहती है थकान और भारीपन तो ऐसे करें इनकी देखभाल

आंखों में रहती है थकान और भारीपन तो ऐसे करें इनकी देखभाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

आंखों में रहती है थकान और भारीपन तो ऐसे करें इनकी देखभाल

1. सुबह सूर्योदय से पहले उठें और उठते ही मुंह में पानी भरकर बंद आंखों पर 20-25 बार ठंडे पानी के छींटे मारें। याद रखें, मुंह पर छींटे मारते समय या चेहरे को पानी से धोते समय मुंह में पानी भरा होना चाहिए।

2. धूप, गर्मी या श्रम के प्रभाव से शरीर गर्म हो तो चेहरे पर ठंडा पानी न डालें। थोड़ा विश्राम कर पसीना सुखाकर और शरीर का तापमान सामान्य करके ही चेहरा धोएं।

3. आंखों को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए, इससे आंखों को नुकसान होता है।

4. बहुत दूर के पदार्थों या दृश्यों को देर तक नजर गड़ाकर न देखें, तेज धूप से चमकते दृश्य को न देखें, कम रोशनी में लिखना, पढ़ना व बारीक काम न करें।

5. नींद, आंखों में भारीपन, जलन या थकान महसूस हो तो काम तत्काल आंखों को बंद कर उन्हें थोड़ा विश्राम दें।

6. देर रात तक जागना और सूर्योदय के बाद देर तक सोना आंखों के लिए हानिकारक होता है। देर रात तक जागना ही पड़े तो घंटा-आधा घंटे में एक गिलास ठंडा पानी पी लेना चाहिए।

7. आंखों को धूल, धुएं, धूप और तेज हवा से बचाना चाहिए।

8. लगातार आंखों से काम ले रहे हों तो बीच में 1-2 बार आंखें बंद कर, आंखों पर हथेलियां हलके-हलके दबाव के साथ रखकर आंखों को आराम देते रहें।

9. कभी-कभी रोना आंखों के लिए फायदेमंद होता है। इससे मन के साथ-साथ आंखों की भी सफाई होती है

यह भी पढ़े

आंखों में रहती है थकान और भारीपन तो ऐसे करें इनकी देखभाल

किशोरियों-महिलाओं ने किया दिन सवेरा, रात अँधेरा, हर पल हो सुरक्षा, हक हमारा का नारा बुलंद

कोविड-19 के नये वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग का सुरक्षात्मक उपायों पर जोर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!