तालाब को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने का अल्टीमेटम
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बकवा गांव स्थित सरकारी तालाब को दुबारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत को स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है .
गुरुवार को सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया बकवा गांव पहुँचे एवं तालाब को अतिक्रमण किये लोगो को शख्त चेतावनी देते हुए तालाब के परिसर को 24 घंटे के अंदर खाली करने का अल्टीमेटम दिया .
उन्होंने तालाब परिसर को अतिक्रमण मुक्त नही किये जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी .मालूम हो कि पूर्व में ग्रामीणों द्वारा तालाब के अतिक्रमण की शिकायत पर उक्त तालाब परिसर को स्थानीय प्रशासन ने मुक्त कराया था .इस बीच तालाब परिसर को अतिक्रमणकारियों ने पुनः अतिक्रमण कर लिया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लोक शिकायत निवारण में किया था .
यह भी पढ़े
गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड से कौन किस पंचायत में बना मुखिया, किसको कितना मिला वोट, पढ़े खबर
एकतरफा प्यार में युवक ने चाकू से गोद कर लड़की को मारी गोली
पचहत्तर लीटर स्पिरिट के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
मुंगेर के डीआईजी रह चुके शफीउल हक हो गये सस्पेंड
सीवान के गुठनी में पिकप व बाइक की टक्कर में एक की मौत,दूसरा गम्भीर