Breaking

ट्रक ड्राइवर भरत कोविड वैक्सीनेशन करा समाज को सुरक्षित रखने की निभा रहे जिम्मेदारी

ट्रक ड्राइवर भरत कोविड वैक्सीनेशन करा समाज को सुरक्षित रखने की निभा रहे जिम्मेदारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कंपनी से छुट्टी ले कर गये गांव और कराया कोविड टीकाकरण:
वैक्सीनेशन को संक्रमण से बचाव का मानते हैं बेहतर विकल्प:
सभी ट्रक ड्राइवरों से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की:
टॉल टैक्स प्लाजा पर कोविड वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था की दी सलाह:

श्रीनारद मीडिया, शेरघाटी,  (बिहार):


नेशनल हाइवे 2 पर लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय कर ट्रक का एक काफिला ढाबे पर रुका है। इस काफिले में बिहार और उत्तरप्रदेश के ट्रक ड्राइवर हैं जो यहां चाय—पानी और थोड़ा आराम करने के बाद झारखंड के सुदूरवर्ती जिले पाकुड़ निकलने की तैयारी में हैं। ड्राइवरों के इस काफिले में भरत कुमार यादव हैं। उनके इस काफिले में मनोज और ताहिर भी हैं। भरत बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले हैं। कोविड संक्रमण काल पर उनसे होने वाली बातचीत के दौरान उनकी बातों में एक इ​​तमिनान का भाव है। भरत कहते हैं अब कुछ राहत महसूस होता है। उनसे यह पूछे जाने पर कि राहत से उनका क्या तात्पर्य है, वे कहते हैं कोरोना संक्रमण काल में नहीं पता था कि संक्रमण का आखिर इलाज क्या है लेकिन राहत इसको लेकर है कि कम से कम अब इससे बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन का विकल्प जरूर मौजूद है।

कोविड वैक्सीनेशन को जरूरी समझ लिये दोनों डोज:
भरत बीते 15 सालों से ड्राइवरी पेशा से जुड़े हैं। वे बताते हैं कि वे इंडियन आॅयल का टैंकर चलाते हैं। उनके पास आॅल इंडिया परमिट है। अपने काम के सिलसिले में उन्हें भारत के राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, सहित दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व अन्य राज्यों में आना जाना होता है। कई राज्य कोविड संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस बार फिर से एक नये वायरस के आने की खबर सुनने को मिल रही है। ऐसे में संक्रमण से एकमात्र बचाव यदि कोविड वैक्सीनेशन है तो इसे जरूर लेना चाहिए। बात सिर्फ एक व्यक्ति की सुरक्षा की नहीं बल्कि पूरे परिवार व समाज की है।

मानसिक रूप से भी कराता है सुरक्षा का एहसास:
भरत बताते हैं कि छुट्टी लेकर वे अपने गांव गये और स्थानीय सरकारी अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज ली है। वह कहते हैं वैक्सीनेशन मानसिक रूप से भी सुरक्षित रहने का एहसास दिलाता है। टीका लेकर दूसरों को सुरक्षित रखना भी समाज की जिम्मेदारी है। अब कंपनी में भी वैक्सीनेशन के प्रमाणपत्र मांगे जा रहे हैं। ट्रक ड्राइवरों के लिए अब यह टीकाकरण जरूरी हो रहा है।

टॉल टैक्स प्लाजा पर वैक्सीनेशन कैंप लगाने की सलाह:
कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भरत पूरी समझदारी का परिचय देते हैं और एक सलाह देते हैं कि यदि टॉल टैक्स प्लाजा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के लिए नियमित तौर पर कैंप लगाया जाये तो इससे ड्राइवर समुदाय को काफी फायदा होगा। ऐसा कर ड्राइवर समुदाय में वैक्सीनेशन की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। कोविड वैक्सीनेशन के पहली डोज से छूटे कई ट्रक ड्राइवर वैक्सीनेशन करा सकते हैं। वहीं पहली डोज लिये ड्राइवरों को दूसरी डोज लेने में आसानी होगी।

ड्राइवर जरूर करायें अपना कोविड वैक्सीनेशन, रहें सुरक्षित:
काफिले के दूसरे ड्राइवर मनोज कुमार ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज ले ली है। वे बताते हैं कि लंबे समय पर घर जाना होता है लेकिन कोविड संक्रमण की हालात को देखते हुए उन्होंने घर जाने का निर्णय लिया और पूरा समय निकाल वैक्सीनेशन कराया। अब दूसरी डोज की बारी है। इसे भी वे समय पर ले लेंगे। वह कहते हें कि कई ड्राइवर लंबे लंबे समय तक घर से बाहर अपनी गाड़ियों पर ही रहते हैं। ऐसे में ड्राइवर जहां भी वैक्सीनेशन की सुविधा मिले वैक्सीनेशन जरूर करा लें।

यह भी पढ़े

 भगवानपुर हाट  प्रखंड के दो शिक्षकों को किया गया बर्खास्त

ओमिक्रोन वैरिएंट कैसे बना चिंता का सबब?

पत्रकार विनोद दुआ का निधन, शोक की लहर.

बंगरा पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटना में युवक घायल.

मशरक थाना परिसर में लगा सीओ और थानाध्यक्ष का जनता दरबार.

Leave a Reply

error: Content is protected !!