23 साल में IAS बनने वाली निशा से जानें सफलता के टिप्स
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE) को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक माना जाता है. इस परीक्षा में सफलता उन्हीं को नसीब होती है, जो पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करते हैं. यही कारण है कि इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी अन्य के लिए प्रेरणास्त्रोत बन जाते हैं. ऐसी ही कुछ कहानी निशा ग्रेवाल की है. हरियाणा के भिवानी जिले के बामला गांव की रहने वाली निशा ने महज 23 साल की उम्र में पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. उन्हें 2020 की परीक्षा में ऑल इंडिया 51वीं रैंक मिली है.
निशा के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं था. निशा ने ग्रामीण परिवेश में सुविधाओं के अभाव के बावजूद दिन-रात इस सफलता के लिए मेहतन की. उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय दादा रामफल को दिया है. निशा के दादा सेवानिवृत्त गणित अध्यापक हैं. निशा ग्रेवाल के पिता सुरेंद्र ग्रेवाल बिजली विभाग में सहायक सब स्टेशन इंचार्ज हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं.