डिस्ट्रिक्ट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का डीएम ने किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में डिस्ट्रिक्ट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएम डॉ आदर्श सिंह और एसडीएम सुमित यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान आयोजकों ने पुष्पगुच्छ देकर डीएम और एसडीएम का स्वागत किया। क्रिकेट टूर्नामेंट मे आर्यावर्त और बर्बर इलेवन के बीच पहला मैच खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लेंगी। जिसके अर्न्तगत पहला मैच बर्बर इलेवन और आर्यावर्त के बीच खेला गया।
बर्बर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और आर्यावर्त टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर मे 60 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं बर्बर इलेवन टीम ने बेहतरीन बललेबाजी करते हुए 5 विकेट खो कर 6 ओवर 5 गेंदों पर 60 रन बनाकर जीत हासिल की। आर्यावर्त टीम के लिए नफीस अली ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। वहीं बर्बर टीम की तरफ से निहाल ने बहतीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
टूर्नामेंट में निहाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वरिष्ठ सपा नेता अशीर किदवाई ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज निहाल अहमद को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। डीएम और एसडीएम ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात ग्राउंड में बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अर्बन डोर के मैनेजिंग डिरेक्टर डॉ फैसल खान, गांधी स्पोर्टस क्लब के संस्थापक राजनाथ शर्मा, हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी सलाउद्दीन किदवई, एसोसिएशन के अध्यक्ष मो अब्दुल रहमान लल्लू, आयोजक मोहसिन मतीन, जातिन चौधरी, सचिव धनंजय शर्मा, यूथ आइकॉन असद साजिद, अंकुर माथुर, आलोक सरदार, हुमायूं नईम खान, दानिश सिद्दकी, चाँद रानी, जावेद आक़िल, रोहित श्रीवास्तव, असद सरकार, शाहिद जमाल, अब्दुल्ला, सुनील शर्मा, अबराब, डॉ अहमद जावेद, शकील खान, राशिद अज़ीज, अखमल किदवाई, रियाज अहमद, जमील अखमल आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
कहानी भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार की.
एक दिवसीय मातृ मृत्यु रिपोर्टिंग प्रशिक्षण सम्पन्न- सिविल सर्जन