Raghunathpur:महीनों से फरार हत्या के आरोपियो के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
समयावधि के अंदर कोर्ट में हाजिर नही होने पर होगी कुर्की जब्ती
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के संठी गांव में रविवार के दिन महीनों से फरार हत्या के आरोपियों के बन्द घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया।इस सन्दर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने बताया कि बीते वर्ष दिसम्बर 2020 में दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद में हुए मारपीट में इलाजरत मैनेजर साह,पिता-बुटन साह की मौत पटना में हो गई थी.
पांच लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में एकमात्र महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा सका है.बाकी सभी फरार चल रहे हैं।
माननीय न्यायालय से जारी इश्तेहार को सार्वजनिक रूप से चिपकाए जाने के दस दिनों के अंदर फरार अभियुक्तों द्वारा कोर्ट में सरेंडर नही करने पर कुर्की जब्ती की कारवाई की जाएगी।इश्तेहार चिपकाने के समय एसआई इसराज खान,केस के आईओ जयप्रकाश सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थी।
यह भी पढ़े
पांच साल बाद IPS शिवदीप लांडे बिहार आ रहे हैं।
जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे अमरीश भाजपा में शामिल.
अमेरिका से हिसार क्यों पहुंचे नौसेना कोमोडोर बीएस उप्पल?
ब्वॉयफ्रेंड की सताती थी याद,तो पति को रास्ते से हटाने के लिए रच डाली साजिश.