05 दिसम्बर ? अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक (वालंटियर) दिवस
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
प्रत्येक वर्ष संपूर्ण विश्व में 05 दिसम्बर को ‘अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस’ मनाया जाता है। जिसे International Volunteer Day (IVD) यानि अंतर्राष्ट्रीय वॉलिंटियर दिवस, जिसे अर्थात आर्थिक और सामाजिक विकास के अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस रूप में भी जाना जाता है ।
अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस का इतिहास :
संयुक्त राष्ट्र महासभा में 17 दिसंबर 1985 के प्रस्ताव (A/RES/40/212) द्वारा पारित किया गया कि 05 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय वालंटियर दिवस के रूप में मनाया जायेगा। यह दिवस स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सभी स्तरों पर परिवर्तन करने में लोगों की भागीदारी के सम्मान का एक वैश्विक उत्सव है।
इस अवसर पर जन-जागरूकता पैदा करने के लिए कान्फ्रेंस, सेमिनार, प्रदर्शनियाँ, स्वच्छता अभियान, मॉर्निंग टी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह अवसर सामुदायिक स्तर पर स्वयंसेवकों की बढ़ती संलिप्तता और भागीदारी को रेखांकित करता है।
यह भी पढ़े
पांच साल बाद IPS शिवदीप लांडे बिहार आ रहे हैं।
जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे अमरीश भाजपा में शामिल.
अमेरिका से हिसार क्यों पहुंचे नौसेना कोमोडोर बीएस उप्पल?
ब्वॉयफ्रेंड की सताती थी याद,तो पति को रास्ते से हटाने के लिए रच डाली साजिश.