पूर्व लोक अभियोजक व वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह का निधन, कवलपुरा गांव में शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
छपरा व्यवहार न्यायालय के पूर्व लोक अभियोजक व मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह का हार्ट अटैक से रविवार को मौत हो गई। निधन की खबर सुन जिले समेत मशरक के कवलपुरा गांव में शोक की लहर दौर गई।
मौत की खबर पर बनियापुर विधान सभा के लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मशरक के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने गहरी संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि आज मशरक सहित सारण जिला ने एक वरिष्ठ अधिवक्ता खो दिया।
प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य कामेश्वर सिंह ने कहा कि अजीत बाबू के निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुआ है। शोक व्यक्त करने वालो में कवलपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पु सिंह,सीबीएफ ईट उद्योग के प्रोपराइटर व समाजसेवी युगल किशोर सिंह,भाजपाध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह,अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह मुख्य है।
शव को रविवार की शाम कवलपुरा लाया गया।जहा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अंतिम दाह संस्कार गांव में घोघारी नदी घाट पर हिन्दू रीति-रिवाज के तहत उनके पुत्र पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता सोनल कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी।
यह भी पढ़े
भेल्दी में गैस रिसाव से घर में लगी आग से आधा दर्जन घर स्वाहा
एनवाईके सारण द्वारा बुनियादी व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ