PWD विभाग व सड़क निर्माण कम्पनी की करतूतों ने रघुनाथपुर को दो भागों में बांटा

PWD विभाग व सड़क निर्माण कम्पनी की करतूतों ने रघुनाथपुर को दो भागों में बांटा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिना वैकल्पिक रास्ता बनाए और स्थानीय प्रशासन को सूचित किए बगैर सड़क तोड़कर आवागमन किया बन्द

स्टेट हाइवे पर RCC के बजाय सायफन लगाकर पुलिया बनाए जाने से नाराज लोगो ने काम बन्द कराया

पैदल राहगीरों को भी खासी परेशानी.सड़क तोड़कर कम्पनी फरार

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

पथ निर्माण विभाग PWD व सड़क निर्माण कम्पनी आदर्श कंस्ट्रक्शन की करतूतों ने रघुनाथपुर बाजार को दो भागों में बांट दिया है.बता दे कि रघुनाथपुर बाजार में एक ब्रिटिश जमाने की संकीर्ण पुलिया बिना रेलिंग के थी जिसकारण नाले में आए दिन राहगीर गिरकर घायल होते रहे हैं व बाजार में हमेशा जाम लगा रहता था।लगातार छप रहे खबरों से परेशान होकर सड़क निर्माण कम्पनी के ठेकेदार ने शनिवार की देर शाम को सीमेंट के बने सायफन व कुछ मेटेरियल गिराकर चले गए.जिसे रविवार की रात को जेसीबी के सहारे पुलिये को तोड़कर बनाने/चौड़ीकरण करने हेतु पूरी तरह से आवागमन को बन्द कर दिया।पुलिये के टूटते ही रघुनाथपुर दो भागो में बंट गया।

जदयू भाजपा समर्थित नीतीश सरकार 4 पूरी तरह से असफल होती हुई नजर आ रही हैं.सरकारी विभागों के बीच तालमेल का आभाव स्पष्ट नजर आ रहा है।तभी तो पुलिया तोड़ने से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने स्थानीय प्रशासन को लिखित या मौखिक सूचना तक देना मुनासिब नही समझा.इन पढ़े लिखे इंजीनियरों के बेवकूफी का नतीजा है कि बिना वैकल्पिक रास्ता बनाए पुलिया को तोड़ दिए जाने से रघुनाथपुर होकर गुजरने वाले हजारों लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।


ग्रामीण सड़को में पुलिया का निर्माण RCC और स्टेट हाइवे पर पुलिये का निर्माण सायफन से किए जाते देख ग्रामीणों ने काम को बन्द करा दिया.स्थानीय बीडीसी प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चौरसिया व सरपंच पति मनोज यादव ने सायफन से पुलिया बनाए जाने के काम को रोके जाने का समर्थन करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में जलनिकासी का एकमात्र जरिया हैं यह नाला.जिसे बिना (जनप्रतिनिधि व प्रशासन) को विश्वास में

 

लिए,कंस्ट्रक्शन स्पॉट पर बिना एस्टीमेट चिपकाए रात के अंधेरे में काम करना गलत हैं और गलत का विरोध हो रहा है तो हम सब साथ है।
इस सन्दर्भ में आदर्श कंस्ट्रक्शन के तरफ से जूनियर इंजीनियर जिशन व PWD विभाग के सहायक अभियंता सत्यनारायण यादव ने बताया कि

 

अभी इस पुलिये का निर्माण टेम्परोरी हो रहा है.दरौली व गभीरार में यूपी से जोड़ने वाले पुल के बन जाने के बाद मांझी-गुठनी पथ को चौड़ीकरण करते हुए पुलिये को बेहतर तरीके से बनाया जाएगा। खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगो के विरोध के कारण सड़क निर्माण कम्पनी अपने सभी मजदूरों,उपकरणों व अधिकारियों को लेकर वापस चली गई.अब रघुनाथपुर की जनता व राहगीर अपनी व्यथा पर छाती पीट रहे है।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें :  विश्व मृदा दिवस पर किसान गोष्ठी आयोजित

ओमिक्रॉन को लेकर बिहार में अलर्ट, एयरपोर्ट पर आने वालों की कोरोना जांच

इंटक ने भारत सुगर मिल सिधवलिया के महाप्रवन्धक पर स्थानीय बेरोजगारों के साथ भेदभाव करने का  श्रम मंत्री से किया शिकायत

Leave a Reply

error: Content is protected !!