भगवानपुर हाट की खबरें : विधायक ने सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के आश्रित को दिया पांच लाख का चेक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
बिहार सरकार के नए नियमावली के तहत जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के चोरमा टोले जलपूरवा निवासी स्व दया राम के आश्रित विधवा पत्नी रामावती देवी को सोमवार को विधायक विजय शंकर दुबे ने जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार के साथ प्रभावित परिवार के घर
पहुंच कर पांच लाख रुपए का अनुदान चेक भेंट किया । ज्ञात हो कि स्व दया राम की मौत
बीते अक्टूबर माह में बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली के पास स्टेट हाईवे 73 पर ट्रक के चपेट
में आ जाने से मौत हो गई थी । इस घटना के बाद मृतक के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया था । विधायक श्री दुबे ने कहा कि सरकार के नए अधिनियम के तहत मृतक के आश्रित को पांच
लाख रुपए का अनुदान जिले का पहला मामला है । उन्होंने कहा कि इस राशि को प्रभावित परिवार तक यथाशीघ्र पहुंचाने के लिए विगत दो माह से प्रयास रत थे । उन्होंने कहा कि क्षेत्र
का विकास एवं अमन चैन बहाल रखने के लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विधान सभा में पूछे गए तारांकित प्रश्न में संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग ने भगवानपुर के चामुंदा गांव के करिमन राय एवं उनके पुत्र नितेश राय के बिजली के करंट से 15 सितम्बर को हुई मौत पर आश्रित मालती देवी को आठ लाख रुपया अनुदान बिजली विभाग द्वारा 3 दिसंबर को दिलाया गया । उन्होंने कहा के आपदा के क्षेत्र में अब तक महराजगंज विधान सभा क्षेत्र में 1 करोड़ 37 लाख रुपया का अनुदान आपदा प्रभावितों के बीच वितरण किया गया है । इस अवसर पर उन्होंने गांव में चौपाल लगा लोगो की समस्या सुनी ।
इस अवसर पर सुनील सिंह , कामरेड मुंशी सिंह , प्राचार्य रविन्द्र राय , जिला कांग्रेस महा सचिव
राजा राम सिंह , विभाकर पांडेय नव निर्वाचित जिला पार्षद फजले अली , जय प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे ।
बाबा साहब महा परि निर्वाण दिवस पर किए गए याद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड जदयू अध्यक्ष लछन देव पटेल की अध्यक्षता में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का महापरि निर्वाण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर जदयू के पूर्व विधायक हेमनरायान साह ने बाबा साहब के तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा नमन
किया । उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज को संगठित रहने , शिक्षित होने तथा संघर्षशील बनने की सलाह दी थी । पूर्व विधायक ने कहा की बाबा साहेब का महा परि निर्वाण दिवस पार्टी हाई कमान के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय पर बनाने का निर्देश मिला था । उन्होंने कहा कि बाबा
साहब के पद चिन्हों पर चलकर समाज के बंचित वर्ग को सम्मान दिलाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में बाबा साहब के संदेश का जदयू अनुसरण करता है । इस अवसर पर एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज परिसर में प्राचार्य लाल बाबू प्रसाद के अध्यक्षता में महा परि निर्वाण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुखिया जितेंद्र पासवान , मूरत मांझी , जदयू नेता सुरेन्द्र पटेल , शभु सिंह , बैज नाथ राम , शिक्षक राजीव रंजन
ठाकुर , रमेंद्र कुमार रमन , संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे
माघर से तीन लीटर देशी शराब बरामद , शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के माघर गांव स्थित राहुल नट के घर से ए एस आई अफताब आलम ने रविवार के देर शाम तीन लीटर देशी महुआ का शराब बरामद किया । धंधेबाज राहुल नट फरार हो गया ।
इस मामले में राहुल नट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
वहीं बनक ट गांव से रविवार के शाम शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक मुकेश श्रीवास्तव को
ग्रामीणों के सूचना पर ए एस आई अफताब आलम ने गिरफ्तार पर सोमवार को जेल भेज दिया
है ।
चुनाव के दिन हुई गोली बारी के मामले में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत में पंचायत चुनाव के दिन पंचायत भवन महना
के पास मतदान केंद्र के बाहर चुनावी रंजिश को ले हुई गोली बारी घटना के मामले में दूसरे पक्ष
के नव निर्वाचित मुखिया सुभाष सिंह के भाई राम पुकार सिंह के आवेदन पर रविवार को दो लोगो के विरूद्ध चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर उनके भाई व निर्वाचित मुखिया सुभाष सिंह पर जान मारने के नियत से गोली चलाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है । इस मामले में उन्होंने मुखिया प्रत्याशी रहे सतेंद्र सिंह के पुत्र चुन्नू कुमार सिंह तथा प्रताप सिंह को आरोपित किया है । उन्होंने थाने डी गई अपने आवेदन के कहा है कि मेरा भाई मुखिया सुभाष सिंह मतदान केंद्र की ओर जा रहा था कि रास्ते में बूथ से लगभग चार सौ मीटर दूर जान मारने के नियत से चुन्नू सिंह के आदेश पर प्रताप सिंह ने गोली चला दी लेकिन मेरा भाई बाल बाल बच गए । ज्ञात हो कि इस मामले में घायल रोहित सिंह
के रिश्तेदार व मुखिया प्रत्याशी रहे सतेंद्र सिंह के आवेदन पर पूर्व में छ लोगो सुभाष सिंह , उपेन्द्र
प्रताप सिंह , अनिकेत प्रताप सिंह , कृष्ण प्रताप सिंह , दीपक सिंह तथा धीरज सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी । इस घटना में पुलिस ने अनिकेत प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।
यह भी पढ़े
इलेक्ट्रिक वाहन’ (EVs) किस प्रकार वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के भारत के लक्ष्य में सहायता है.
क्या रेलवे का मुद्रीकरण अन्य क्षेत्रों के लिये भी अनुकरण योग्य पाठ का कार्य करेगा?
श्वेत क्रांति की सफलता का सार इसके लोकतांत्रिक आर्थिक शासन में निहित है,कैसे?
बाबा साहब ने सामाजिक समरसता कायम कर देश को एकसूत्र में बांधा