छपरा के मांझी में अपराधियों ने मुखिया के पिता को मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान अपराध की वारदातें लगातार हो रही हैं और अपराधी जन प्रतिनिधि सहित उनके परिवार आये दिन निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला छपरा का है जहां के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया विजय यादव के पिता मथुरा यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना सोमवार देर रात की है. घायल अवस्था में मथुरा यादव को एकमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया जिसके बाद अपराधियों ने पुलिस पर भी फायरिंग की. इस पूरे घटनाक्रम में एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगने की बात सामने आई है हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन चुनावी रंजिश से इस मामले को जोड़कर देखा जा रहा है.
घटना के बाद मांझी के विधायक सत्येंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे और बाद में अस्पताल में जाकर घायल सभी का हालचाल पूछा. उन्होंने बताया कि विधि-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है जिसे लेकर वो लगातार पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे है. उधर पुलिस भी इस मामले की छानबीन में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
यह भी पढ़े
प्रैक्टिकल के बहाने नशा देकर 17 लड़कियों से रेप की कोशिश! दो स्कूल के संचालकों पर केस दर्ज
परिवार के खिलाफ शादी करने पर बहन का भाई ने सिर काटा, कटे सिर के साथ लिया सेल्फी
सीवान:हथियार बन्द डकैतों ने दस लाख की संपति लूटी
मशरक की खबरें : बाइक सवार ने विकलांग को मारा टक्कर, रेफर
भगवान शिव ही संपूर्ण ब्रह्मांड के स्वामी हैं- डॉ रमाशंकर दास
इलेक्ट्रिक वाहन’ (EVs) किस प्रकार वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के भारत के लक्ष्य में सहायता है.